नीतीश कुमार के नेतृत्व में लालटेन को समाप्त कर दिया गया है : शाहनवाज
बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में लालटेन को समाप्त कर दिया गया है : शाहनवाज
- राज में सुशासन
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच एक ओर जहां जदयू के राजद के साथ जाकर फिर से सरकार बनाने की संभावना बनी हुई है वहीं दूसरी ओर बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लालटेन समाप्त हो गया है, अब बिजली गांव-गांव में पहुंच गई है।
बिहार के उद्योग मंत्री और भाजपा के नेता हुसैन मंगलवार को दिल्ली में उद्योग विभाग, बिहार सरकार के निवेश प्रोत्साहन कार्यालय का शुभारंभ कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में अब दौर बदल रहा है। बिहार की पहचान जो अपहरण उद्योग के लिए होती था, वहां अब उद्योग लगने का काम प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि 15 साल में नीतीश कुमार के राज में सुशासन के साथ सरकार चल रही है।
उन्होंने कहा कि इस 15 साल में लालटेन का नामोनिशान मिट गया है, गांव-गांव बिजली पहुंच गई है। बिहार की पहचान अब बदलने लगी है।
दिल्ली में स्टेट इम्पोरियम बिल्डिंग में निवेश प्रोत्साहन कार्यालय के शुभारंभ का मकसद बिहार में निवेश को प्रोत्साहित करना है। बिहार के उद्योग मंत्री हुसैन ने कहा कि उत्तर भारत के तमाम बड़े उद्योगपति अपने उद्योग का विस्तार बिहार में करें, इसके लिए उन्हें तमाम संभावनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने और उन्हें सही मार्गदर्शन के लिए दिल्ली में निवेश प्रोत्साहन दफ्तर की जरुरत महसूस की जा रही थी।
इधर, बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन में शमिल दलों के विधायकों की बैठक हो रही है जबकि जदयू के विधायकों और सांसदों की बैठक मुख्यमंत्री आवास में चल रही है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.