जानिए कौन है महेश तेंगिनाकाई, जो पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर से करेंगे मुकाबला
कर्नाटक विधानसभा चुनाव जानिए कौन है महेश तेंगिनाकाई, जो पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर से करेंगे मुकाबला
डिजिटल डेस्क,बेंगलूरू। कर्नाटक में बहुत जल्द विधानसभा होने वाले हैं। जिसको लेकर बीजेपी नेताओं ने भी चुनाव के लिए कमर कस ली है और अपने प्रचार करने में जुट गए हैं। कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं जिसमें से बीजेपी अब तक विधानसभा चुनाव के लिए अपने 222 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। जिसमें हुबली-धारावाड़ सेंट्रल सीट से बीजेपी ने महेश तेंगिनाकाई को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है, क्योंकि यह मुकाबला महेश तेंगिनाकाई और बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार से होगा,जिन्होंने सोमवार को कांग्रेस का दामन थामा है।
कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजपी ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। बीजेपी प्रत्याशियों की सूची में बड़ा फेर-बदल देखने को मिला है। जिसमें बीजेपी के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को सीट न देकर एक नए चेहरे को टिकट दी है। भाजपा ने जगदीश शेट्टार की हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से महेश तेंगिनाकाई को टिकट देकर मैदान में उतारा है।
सीट मिलने के बाद महेश तेंगिनाकाई ने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा है कि भाजपा ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को पार्टी ने टिकट दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे पूरा भरोसा है कि बड़े अंतर की जीत हासिल करेंगे और हुबली-धारावड़ को मॉडल सीटी बनाएंगे।
पहली बार लडेंगे विधानसभा चुनाव महेश
महेश तेंगिनाकाई इस समय कर्नाटक बाजेपी के प्रदेश महासचिव हैं। बता दें कि बीजेपी से जुड़े एक नेता ने तेंगिनाकाई बारे में एक न्यूज एजेंसी को बताया है कि वह पार्टी के जिम्मेदार और कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता हैं। जो जिम्मेदारियों को बखूबी संभालना जानते हैं। उन्होंने बताया कि महेश के बीजेपी युवा मोर्चा के लिए भी काम किया हैं। वह युवाओं के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के मजबूत प्रत्याशी हैं और उन्होंने इस इलाके के लिए काम भी बहुत किया है। महेश का यह पहला विधानसभा चुनाव होगा।
लिंगायत समुदाय से आते हैं तेंगिनाकाई
लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले महेश तेंगिनाकाई कद्दावर नेता हैं। इस इलाके में उनकी जनता के बीच में अच्छी पकड़ मानी जाती है। वे लगभग दो दशकों से भाजपा के साथ हैं, उन्होंने पार्टी के कई पदों पर अपनी सेवा दी है। साथ ही वह एक बड़े कारोबारी भी हैं।
कौन हैं पूर्व सीएम शेट्टार
हुबली-धारवाड़ इलाके में मजबूत पकड़ रखने वाले जगदीश शेट्टार का राजनीति से बड़ा करीबी रिश्ता रहा है। शेट्टार पांच दशक से राजनीति में हैं और उन्होंने मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया है। लेकिन वह आज भी अपनी स्वच्छ छवि के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि, शेट्टार को सियासत विरासत में मिली है। उनके पिता जी एसएस शेट्टार हुबली-धारवाड़ के मेयर रहे हैं और उनके भाई एमएलसी तो चाचा विधायक हैं।
शेट्टार से होगा मुकाबला
जगदीश शेट्टार हुबली-धारावाड़ सीट से विधायक थे। लेकिन वह अब कांग्रेस की शरण में चले गए हैं। अब शेट्टार का मुकाबला महेश तेंगिनाकाई के बीच होगा। दोनों ही उम्मीदवारों के बीच यह मुकाबला करीबी हो सकता है जिसकी मुख्य वजह यह है कि दोनों ही लिंगायत समुदाय से हैं और उस इलाके के लोकप्रीय नेता है। दोनों नेताओं की इस क्षेत्र में जनता के बीच अच्छी पकड़ है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी वहीं इसके नतीजे 13 मई को सामने आएंगे।