ओपिनियन पोल में जानें जनता का मूड, इतने फीसदी जाट वोटर्स हैं योगी के साथ

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 ओपिनियन पोल में जानें जनता का मूड, इतने फीसदी जाट वोटर्स हैं योगी के साथ

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-28 17:42 GMT
ओपिनियन पोल में जानें जनता का मूड, इतने फीसदी जाट वोटर्स हैं योगी के साथ

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज पश्चिमी यूपी से होने जा रहा है। एक तरफ बीजेपी जहां जाट सहित सभी हिंदू वोटर्स को अपने पाले में करने में जुटी है तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी जाट-मुस्लिम गठजोड़ को अपने पक्ष में करके सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है। हालांकि 10 मार्च को मतगणना के बाद पता होगा कि कौन सी पार्टी अपनी कोशिश में कितना कामयाब होगी। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर सीवोटर्स सर्वे में जनता से जानने की कोशिश की गई कि चुनावी बयार किधर बह रही है।

जाट वोटर्स की राय

यूपी चुनाव को लेकर जब सी वोटर के ओपनियन पोल में जब जाटों से सीएम के तौर पर पहली पसंद को लेकर सवाल किया गया तो 37 फीसदी ने कहा कि वे योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर सीएम देखना चाहते हैं। वहीं 28 फीसदी ने अखिलेश को पहली पसंद बताया। मायावती को 14 फीसदी जाट मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं तो 21 फीसदी ने कहा कि वह इन लोगों के अलावा किसी और को मुख्यमंत्री को तौर पर देखना चाहते हैं।

मुस्लिमों की जानें राय

सीवोटर के सर्वे में जब मुसलमानों से उनकी राय के बारे में पूछा गया तो 4 फीसदी ने सीएम योगी को पहली पसंद बताया तो वहीं सबसे अधिक 78 फीसदी मुस्लिम अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। 13 फीसदी ने मायावती का नाम लिया तो 5 फीसदी मुस्लिम इन तीनों के अलावा चौथा विकल्प चाहते हैं। सर्वे के मुताबिक अखिलेश के साथ मुस्लिम समुदाय खड़ा दिख रहा है।

यादवों की पहली पसंद कौन?

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ओपिनियन पोल के मुताबिक, 20 फीसदी यादव योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में पसंद करते हैं तो 70 फीसदी यादव अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। 5 फीसदी यादवों ने मायावती का नाम लिया तो 5 फीसदी ने अन्य को पसंद बताया। सर्वे के मुताबिक मुस्लिम वोट और यादव वोट में अखिलेश यादल बढ़त बनाए हुए हैं।

Tags:    

Similar News