बहू ऐश्वर्या से पूछताछ के बाद जया बच्चन को आया गुस्सा, राज्यसभा में भाजपा को दे दिया "श्राप"
सदन में जया ने खोया आपा बहू ऐश्वर्या से पूछताछ के बाद जया बच्चन को आया गुस्सा, राज्यसभा में भाजपा को दे दिया "श्राप"
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय कल दिल्ली पहुंची, जहां उनसे पनामा पेपर लीक मामले में ED ने करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। वहीं राज्यसभा में 20 दिसंबर को ही नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा हुई। इस चर्चा के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में आकर भाजपा को श्राप दे दिया।
गुस्से में बोलते-बोलते जया बच्चन सदन में ही हाफने लगी। उनकी सांस फूलने लगी और फिर वो कुछ देर के लिए रुक गई। थोड़ा रुकने के बाद उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, आप हमे बोलने तो देते नहीं है, इससे अच्छा है कि, आप (भाजपा) हमारा गला ही घोंट दीजिए।
क्यों आया जया को गुस्सा
राज्यसभा में जब नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा हो रही थी और इस जया बच्चन को बुलाया गया। तो सपा सांसद ने आते ही स्पीकर को कहा, "आज मैं आपको धन्यवाद नहीं देना चाहती। क्योंकि ये बात समझ नहीं आती कि,आप इस तरफ से चिल्लाकर वेल में जाते थे, उस वक्त को याद करूं या फिर आज आप जो कुर्सी पर बैठे हैं उस वक्त को याद करूं।"
जया की इस बात को सुनकर भाजपा सांसद राकेश सिन्हा नाराज हो गए और उन्होंने जया पर संसद की गरिमा को कम करने और स्पीकर महोदय को व्यक्तिगत तौर पर संबोधित करने का आरोप लगाया। राकेश सिन्हा ने कहा सदन में ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है। कोई भी चेयर का इस तरह से अपमान नहीं कर सकता है।
जया ने भाजपा को दिया श्राप
भाजपा सांसद के इन आरोपों को सुनकर जया का खुद पर काबू नहीं रहा और उन्होंने बीजेपी को खूब खरी-खोटी सुनाई। गुस्से में लाल जया ने कहा,"आप हमे बोलने ही नहीं देते तो, एक काम करिए आप ही (भाजपा सांसद) अकेले सदन चला लीजिए। बोलते-बोलते जया हाफने लगी और फिर थोड़ा रुककर उन्होंने कहा, "आपके (भाजपा) बुरे दिन जल्द ही आने वाले है। मैं आपको श्राप देती हूं।"