जापानी पीएम बोले- डीपीआरके के लॉन्च के बारे में जुटाई जा रही है जानकारी
तोक्यो जापानी पीएम बोले- डीपीआरके के लॉन्च के बारे में जुटाई जा रही है जानकारी
- जापानी पीएम बोले- डीपीआरके के लॉन्च के बारे में जुटाई जा रही है जानकारी
डिजिटल डेस्क ,तोक्यो । जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने गुरुवार को कहा कि उन्हें दक्षिण कोरिया की उन खबरों के बारे में पता है, जो डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) द्वारा दिन में प्रक्षेपित की गई थीं।किशिदा ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि जापानी सरकार स्थिति के बारे में जानकारी जुटाना जारी रखेगी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापानी प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इस साल डीपीआरके का छठा प्रक्षेपण था, जिसे उन्होंने बेहद खेदजनक बताया।किशिदा के अनुसार, लेटेस्ट लॉन्च के बाद जहाजों या विमानों को नुकसान के बारे में तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।दक्षिण कोरिया की सेना ने गुरुवार सुबह कहा कि डीपीआरके ने अपने पूर्वी जल क्षेत्र में कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल माने जाने वाले दो प्रोजेक्टाइल दागे।एक जापानी सरकारी अधिकारी ने सार्वजनिक प्रसारक एनएचके को बताया, प्रोजेक्टाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) के बाहर उतरे, इसलिए जापान की राष्ट्रीय सुरक्षा पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
आईएएनएस