कर्नाटक के चुनावी प्रचार में एसएमएस से बचने की हिदायत, बीजेपी के एसएमएस पर कांग्रेस का पलटवार

विधानसभा चुनाव 2023 कर्नाटक के चुनावी प्रचार में एसएमएस से बचने की हिदायत, बीजेपी के एसएमएस पर कांग्रेस का पलटवार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-29 11:04 GMT
कर्नाटक के चुनावी प्रचार में एसएमएस से बचने की हिदायत, बीजेपी के एसएमएस पर कांग्रेस का पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की चुनावी राजनीति में एसएमएस की एंट्री हो चुकी है। पॉलिटिक्स में दोनों प्रमुख दल एक दूसरे को एसएमएस से बचने को कह रहे है। sms उस समय अचनाक चुनावी चर्चा में आ गया, जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक में चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि कर्नाटक की जनता को एसएमएस से बचना होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका अर्थ कांग्रेस नेताओं के नाम से बताए। सीएम चौहान ने कहा SMS यानी सिद्धारमैया, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवकुमार। चौहान ने तीनों कांग्रेस नेताओं के नाम लेते हुए कहा ये तीनों कर्नाटक के विकास के लिए खतरनाक हैं। जैसे एक करप्ट मैसेज मोबाइल को खराब कर देता है, वैसे ही S.M.S कर्नाटक के भविष्य को तबाह और बर्बाद कर देगा। डबल इंजन की सरकार ही कर्नाटक को बचा सकती है। आपको बता दें कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हैं और सीएम चौहान तुमकुरू जिले में चुनावी प्रचार करने पहुंचे है। 

मुख्यमंत्री चौहान के बयान पर कांग्रेस नेता ने भी पलटवार किया है। कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट कर कहा, शिवराज जी जनता में भ्रम ना फैलाएं। SMS का सही अर्थ है- शिवराज, मोदी और सिंधिया। अपना करप्ट SMS इसी नेटवर्क से जोड़ लें।

Tags:    

Similar News