निर्दलीय विधायक राम सिंह ने थामा बीजेपी का दामन,भीमताल विधानसभा सीट से है विधायक

उत्तराखंड चुनाव निर्दलीय विधायक राम सिंह ने थामा बीजेपी का दामन,भीमताल विधानसभा सीट से है विधायक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-08 10:12 GMT
निर्दलीय विधायक राम सिंह ने थामा बीजेपी का दामन,भीमताल विधानसभा सीट से है विधायक

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली
उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे देखते हुए सत्ताधारी पार्टी में अन्य पार्टियों के नेता, विधायकों से लेकर अब निर्दलीय विधायक भी आना शूरू हो गए है। आज निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है । उनसे पहले कांग्रेस के समर्थन से जीते निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पवार भी बीजेपी में शामिल हुए थे।  विधायक पवार साल 2017 में धनोल्टी से एमएलए निर्वाचित हुए। उससे पहले 2002 और 2012 में यमनोत्रि से उत्तराखंड क्रांति पार्टी से विधायक रह चुके हैं। प्रीतम सिंह पवार उत्तराखंड क्रांति के नेता रह चुके है औऱ राज्य विधानसभा के मेम्बर भी।
आज दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर निर्दलीय एमएलए राम सिंह कैडा ने बीजेपी पार्टी जॉइन कर ली। अभी वो भीमताल विधानसभा सीट से विधायक है। पार्टी कार्यालय पर सदस्यता ग्रहण करते समय केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्य प्रभारी दुष्यंत कुमार के साथ कई बीजेपी नेता उपस्थित रहे।
 

 

 

Tags:    

Similar News