भारत जोड़ो यात्रा के हजार किमी पूरे होने के बाद मोदी सरकार पर हमलावर दिखे राहुल गांधी, कर्नाटक के मंच से कहा नौकरी के लिए भी देनी पड़ रही घूस
पैदल यात्रा के 1 हजार किमी भारत जोड़ो यात्रा के हजार किमी पूरे होने के बाद मोदी सरकार पर हमलावर दिखे राहुल गांधी, कर्नाटक के मंच से कहा नौकरी के लिए भी देनी पड़ रही घूस
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। वायनाड से सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। राहुल और कांग्रेस पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता लगातार 38 दिनों से यात्रा कर रहे हैं। अभी तक राहुल गांधी 1 हजार किलो मीटर तक की यात्रा तय कर चुके हैं, यात्रा अभी कर्नाटक राज्य में चल रही है। यात्रा के दौरान बेल्लारी में शनिवार को राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमलावर दिखे। उन्होंने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि देश में हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, कहां गए 2 करोड़ रोजगार? आगे राहुल ने कहा कि उल्टा सरकार ने करोड़ों युवाओं को बेरोजगार बना दिया है। यात्रा के दौरान मैंने बहुत से युवाओं से सवाल पूछे कि तुम्हें विश्वास है कि ग्रेजुऐशन के बाद तुम्हें नौकरी मिल जाएगी? जवाब में युवाओं का कहना था कि हमें उम्मीद नहीं है, कि कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद हमें नौकरी मिल जाएगी।
घूस लेकर दी जाती है नौकरी
राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान कहा कि कर्नाटक में 2.5 लाख पद सरकारी विभागों में रिक्त क्यों हैं? इस राज्य में अगर किसी को पुलिस इंस्पेक्टर बनना हो, तो 80 लाख की घूस देकर आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। राहुल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में अगर आपके पास पैसे हैं, तो आप सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है, तो आपको जिंदगी भर के लिए बेरोजगार ही रहना पड़ सकता है। राहुल ने कहा, कि वह भारत को जोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा जब मैं कर्नाटक के युवाओं से मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि यहां पर यहां कि सरकार को 40 प्रतिशत कमीशन का नाम दिया है। किसी भी प्रकार के सरकारी कामकाज के लिए सरकार को 40 प्रतिशत कमीशन देना होता है।
मंहगाई पर सरकार को घेरा
जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा है कि जनता अब तक की सबसे अधिक मंहगाई झेल रही है। प्रधानमंत्री 2014 के पहले कहते थे कि जनता 400 रुपये का गैस सिलेंडर लेकर परेशान है, लेकिन अब सिलेंडर की कीमत 1 हजार रुपये के पार पहुंच गई है। अब प्रधानमंत्री जी बताए कि हमारी माताए - बहनें क्या करें?
आगे राहुल ने कहा कि यात्रा के दौरान मैंने कई किसानों से बातचीत की है, किसानों से उनकी समस्याएं जानी तो पता चला कि किसान बिना सरकारी सहायता के पैसे नहीं कमा सकतें हैं। लेकिन फिर भी भारत सरकार किसानों की मदद करने की बजाय उनपर जीएसटी लगा रही है। राहुल ने कहा कि किसानों की फसलों को एमएसपी पर नहीं खरीदा जा रहा हैं। किसान खराब स्थिति से गुजर रहें हैं।
यात्रा अब सरल लगने लगी
जनसभा में राहुल गांधी ने कहा, कि यात्रा की शुरुआत में हमें लगा था कि 3,500 किमी चलना आसान काम नहीं है, लेकिन हमने यात्रा आरंभ की और तभी से हम लोगों को यात्रा आसान लगने लगी थी। आगे राहुल कहते हैं कि हम भारत जोड़ों यात्रा के दौरान कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा तय कर रहें हैं। मुझे लगता है कि कोई शक्ति पीछे से इस यात्रा को आगे बढ़ाने में हमारी मदद कर रही है। हमारी यात्रा का उद्देश्य क्या है, उन्होंने कहा हमें रोज जनता का बहुत प्यार मिल रहा है।
राहुल ने संघ पर साधा निशाना
राहुल ने कहा कि भाजपा और संघ की विचारधारा इस देश की एकता को कमजोर करने का काम कर रही हैं। हमने इस यात्रा का नाम भारत जोड़ों यात्रा इसलिए रखा क्योंकि बहुत से लोगों को लग रहा है कि संघ और भाजपा देश को बांटने का काम कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि यात्रा के दौरान जब भी थकावट महसूस होती है तो कई लोग जिनमें बच्चें, युवा, बुजुर्ग और विकंलाग यात्रा में आतें है और मदद करके चले जाते हैं, इससे हमें बहुत उर्जा मिलती हैं।
4 राज्यों तक गुजर चुकी है भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा अभी तक 4 राज्यों तक गुजर चुकी है। जिसमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आध्रंप्रदेश राज्य शामिल हैं। आज की यात्रा में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकाअर्जुन खड़गे भी शामिल हुए थे। कुल 12 राज्यों को कवर करेगी कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा 9 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी यात्रा। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में यात्रा की एंट्री करते समय एनसीपी प्रमुख शरद पवार यात्रा का स्वागत करेंगे।