काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से बीजेपी को कितना होगा चुनावी फायदा, जानें लोगों की राय?

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से बीजेपी को कितना होगा चुनावी फायदा, जानें लोगों की राय?

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-14 16:57 GMT
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से बीजेपी को कितना होगा चुनावी फायदा, जानें लोगों की राय?

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में कहीं शिलान्यास तो कहीं लोकार्पण कर जनता को बड़ी सौगात देने में जुटी है। बता दें कि इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणासी में दो दिन के लिए दौरे पर हैं। उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का सोमवार को उद्घाटन किया तथा इसके साथ ही उन्होंने गंगा में डुबकी भी लगाई और शाम के समय विवेकानंद क्रूज से सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं के साथ आरती में शामिल हुए थे।

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जहां लखीमपुर खीरी की घटना चर्चा का विषय बनीं हुई है तो वहीं अब काशी विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प को लेकर जनता काफी खुशहाल है। अब देखना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इन दोनों मुद्दों को लेकर कितना फायदा या फिर नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर सर्वे के जरिए पोल में 1288 लोगों की राय ली गई। 

सर्वे में लोगों से किया गया था सवाल 

  • क्या प्रधानमंत्री मोदी के वाराणासी दौरे से बीजेपी के पक्ष में महौल बनेगा? 

          57 फीसदी लोगों ने कहां कि हां इसका फायदा बीजेपी को हो सकता है
         43 फीसदी लोगों का कहना हैं कि कोई फायदा नहीं मिलेगा 

  • काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के शुभारंभ से बीजेपी को कितना फायदा होगा ?  

         53 फीसदी लोगों ने कहां कि इससे बीजेपी को बहुत फायदा होगा।
         20 फीसदी लोगों ने कहां कि इससे बीजेपी को थोड़ा ही फायदा होगा।
         27 फीसदी लोगों ने कहां कि इससे बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा।  

  • यूपी में किसान नेता चुनाव लडेंगे तो फायदा किसे ?

        55% लोगों ने कहां कि बीजेपी को फायदा मिलेगा।
        45% लोगों ने कहां कि विपक्ष को फायदा मिलेगा।

Tags:    

Similar News