बीजेपी संसदीय बोर्ड से बाहर किए जाने के बाद सामने आए गडकरी के तल्ख तेवर कहा - मैं इस्तेमाल करो और फेंको के सिद्धांत पर नहीं चलता

राजनीति बीजेपी संसदीय बोर्ड से बाहर किए जाने के बाद सामने आए गडकरी के तल्ख तेवर कहा - मैं इस्तेमाल करो और फेंको के सिद्धांत पर नहीं चलता

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-29 12:27 GMT

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  केंद्रीय सड़क परिवहन  मंत्री  नितिन गडकरी ने  एक कार्यक्रम में एक तीर से दो तरह से निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस के बारे में कहते  हुए  बीजेपी हाई कमान पर सीधा निशाना साधा  है।गडकरी कहा कि वह कांग्रेस में कभी नहीं जायेंगे कांग्रेस में जाने से बढ़िया हैं कूंवे में कूद जाऐंगे। क्योंकि उनकी विचारधारा और कांग्रेस की  विचारधारा में जमीन आसमान का अंतर है। गडकरी ने यह बयान नागपुर में हो रहे उद्यमियों के एक कार्यक्रम में कही उन्होंने  कहा कि उनके बचपन के दोस्त और कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर ने उन्हें एकबार राय दी थी की वो भाजपा छोड़ कांग्रेस में आ जाएं।यह उस दौर की बात थी जब मैं छात्र नेता था और भाजपा मुश्किल से ही कोई चुनाव जीत पाती थी। 
 
गडकरी ने आगे कहा कि जब आपको जीवन में सफलता हासिल होती है और उसकी खुशी आपको अकेले ही हो रही है तो उस सफलता का कोई मतलब नही है जबतक की आपकी सफलता के भागीदार आपके साथ काम करने वाले आपके साथी न हों।चाहे व्यापार हो या राजनीति दोनो जगह इंसानियत सबसे ऊपर होती है।  चाहे कितनी भी विपरीत परिस्थितियां क्यों न हो किसी का इस्तेमाल करके उसको छोड़ना नहीं चाहिए।

गडकरी ने रिचर्ड निक्सन की बात को कोट करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति हारने से कभी खत्म नहीं हुआ है पर मैदान छोड़ने से खत्म जरूर हुआ है। हमे हमेशा यह याद रखना चाहिए की अहंकार और आत्मविश्वास में क्या फर्क होना चाहिए किसी को इस्तेमाल करके फेकना बहुत बुरी चीज होती है जीवन में दिन कितने भी अच्छे या बुरे हो जब एक बार किसी का हाथ थाम लिया तो थामे रहो। नितिन गडकरी का यह बयान भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के तरफ सीधा हमले का इशारा कर रहा है। 

बीजेपी पर गडकरी का हमला!
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने मंच से कहा कि मैं इस्तेमाल करो और फेकों के सिद्धांत पर नहीं चलता। उनके इसी बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि गडकरी ने इशारों में ही बीजेपी पर निशाना साधा है। बता दें गडकरी पहले भी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर काफी मुखर रहे हैं और हाल ही में भाजपा के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड से किए जाने के बाद से क्या उन की तल्खी और खुल कर सामने आ रही है।   
 

Tags:    

Similar News