पहला चरण: मप्र. नगरीय निकाय चुनाव में 11 बजे तक 32% वोटिंग

नगर सरकार लाइव अपडेट पहला चरण: मप्र. नगरीय निकाय चुनाव में 11 बजे तक 32% वोटिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-06 05:37 GMT
पहला चरण: मप्र. नगरीय निकाय चुनाव में 11 बजे तक 32% वोटिंग

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हुजुर विधायक रामेश्वर शर्मा, गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर ने किया मतदान

कांग्रेस मेयर कैंडिडेंट विभा पटेल ने किया मतदान

भोपाल बीजेपी महापौर प्रत्याशी मालती राय ने परिवार समेत डाला वोट

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी ने डाला वोट

मध्यप्रदेश के 11 नगरीय निगमों  पर आज मतदान हो रहा हैं। मध्यप्रदेश में 11 नगर निगमों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, सिंगरौली, सतना, ग्वालियर, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, खंडवा में वोटिंग हो रही हैं।

मतदाता अपने शहर का महापौर बनाने के लिए सुबह से ही घर से निकल गया। मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार बता रही है कि मतदाता के मन में अपने नगर का मेयर बनाने के लिए कितना उत्साहित हैं।11 नगरीय निकायों में सूबे के चार बड़े महानगर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में बारिश के सुहाने  मौसम में वोटिंग हो रही हैं। हालांकि कुछ बूथों पर ईवीएम मशीन में खराबी से वोटिंग में बाधा  देखने को मिली। कई जगह मतदान देरी से स्टार्ट हुआ।

 मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनावों के पहले चरण में जिन 11 नगर निगमों के लिए मतदान हो रहा हैं उनमें से  तीन पर कांग्रेस, 5 पर भाजपा मजबूत स्थिति में नजर आ रही  हैं। शेष तीन मेयर सीटों पर बसपा की वजह से त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा हैं। 

Tags:    

Similar News