12वीं में फर्स्ट डिवीजन पास छात्राओं को दी जाएगी ई-स्कूटी, निकलेंगी 1 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, बनेगा 900 किलोमीटर लंबा नर्मदा पथ

एमपी बजट 2023 लाइव 12वीं में फर्स्ट डिवीजन पास छात्राओं को दी जाएगी ई-स्कूटी, निकलेंगी 1 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, बनेगा 900 किलोमीटर लंबा नर्मदा पथ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-01 03:36 GMT
12वीं में फर्स्ट डिवीजन पास छात्राओं को दी जाएगी ई-स्कूटी, निकलेंगी 1 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, बनेगा 900 किलोमीटर लंबा नर्मदा पथ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। बता दें कि मप्र के इतिहास में पहली बार ई-बजट (पेपरलेस) बजट पेश किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपए रखा गया है जोकि पिछले वित्तीय वर्ष में पेश किए गए बजट से ज्यादा है। पिछले वर्ष 2.79 लाखों रुपए का बजट पेश किया गया था।

पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए 15 साल पुराने वाहनों पर लगेगी रोक

पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए बजट में सरकार ने बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा के अंतर्गत अब प्रदेश में 15 साल पुराने वाहन नहीं चलाए जाएंगे। इसके तहत 1000 सरकारी वाहनों को हटाया जाएगा। यह नीति 1 अप्रेल से प्रदेश में लागू हो जाएगी। 

अब तक यह बड़ी घोषणाएं  

विपक्ष के हंगामें के बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बड़ी घोषणाएं कीं -

  • इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का विकास
  • अब स्मार्ट मीटर के माध्यम से मिलेंगे बिजली बिल
  • धार्मिक स्थलों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा
  • शासकीय सेवा में 1 लाख से अधिक नई नियुक्तियां देने का प्रावाधान
  • अब हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी सरकार 
  • प्रदेश में 900 किमी का नर्मदा प्रगति पथ बनेगा
  • भोपाल में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा
  • स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा
  •  44 लाख 29 हजार से अधिक बेटियां लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हुए हैं, मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना प्रारंभ कर रहे हैं
  • मुख्यमंत्री कौशल योजना प्रारंभ की जाएगी, 1 हजार करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित किया गया 
  • खेलों को बढ़ावा देने के लिए विकास व लोकव्यापीकरण के लिए भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा, खेलों के लिए 738 करोड़ का प्रावधान किया गया है
  • प्रदेश की जनता पर बजट में कोई नये टैक्स का प्रावधान नहीं    
  • प्रदेश में फूलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा
  • 12वीं में फर्स्ट डिवीजन पास छात्राओं को दी जाएगी ई-स्कूटी

इन राशि प्रावधानों की घोषणा हुई

  • महिला स्व सहायता समूहों के लिए 660 करोड़ का प्रावाधान किया गया है
  • इंदौर भोपाल मेट्रों के लिए 710 करोड़ रुपये
  • रोजगार मूलक योजनाओं के लिए 252 करोड़ रूपए
  • सीएम किसान कल्याण योजना के लिए 3200 करोड़ रुपये
  • सिंचाई योजना के लिए 11,500 करोड़ रूपए
  • पीएम श्री योजना के लिए 277 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • मुख्यमंत्री कृषक विशाल जन सहायता योजना के अंतर्गत 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान है
  • धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 358 करोड़
  • मुख्यमंत्री गोसेवा योजना के अंतर्गत 3346 गौशालाओं का निर्माण स्वीकृत किया गया है
  • 900 सीएम राइज स्कूलों के लिए 3230 करोड़ रूपए का प्रावाधान किया गया हैं
  • घुमंतू जातियों के रोजगार के लिए 952 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • मध्य प्रदेश मिलेट मिशन की शुरुआत, इसके लिए 1 हजार करोड़
  • लाडली बहना योजना के तहत दिए जाएंगे 8 हजार करोड़ रूपए
  • नारी कल्याण के 1.2 लाख करोड़ का प्रावाधान किया गया है
  • लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ का प्रावाधान किया गया है
  • आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़ का प्रावाधान किया गया है
  • प्रदेश के 80 लाख से अधिक किसान प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लाभान्वित होंगे
  • 467 करोड़ रूपए मातृत्व वंदना योजना के तहत दिए जाएंगे
  • मुख्यमंत्री कौशल योजना प्रारंभ की जाएगी, 1 हजार करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है
  • खेल के लिए 738 करोड़ रुपये
  • कृषि संबंधित योजनाओं कुल 53,264 करोड़ रुपये का प्रावधान है

किसानों, महिलाओं, युवाओं और कर्मचारियों के लिए की बड़ी घोषणाएं

बजट में आम नागरिक सहित छात्र, महिलाओं, किसानों और कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की जा रही हैं। युवाओं के लिए प्रदेश में 1 लाख नौकरियों का ऐलान किया गया है। वहीं महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना लॉन्च की गई है।किसानों के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि डिफॉल्टर किसानों का कर्ज सरकार भरेगी। कर्मचारियों के लिए बजट में बड़ी घोषणा हुई। अब अनुकंपा नियुक्ति के लिए परिवार के विवाहित पुत्री को भी सरकार द्वारा पात्रता दी गई है। इसके अलावा पेंशन नियमों का सरलीकरण किया जाएगा जिससे सेवानिवृत्ति होने के बाद सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट लाभ शीघ्र उपलब्ध कराया जा सके। 

बजट भाषण के बीच कांग्रेस का वॉकआउट

 बजट भाषण के बीच में ही कांग्रेस विधायकों गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि सरकार कहती है कि वो महिलाओं को 1000 रु. देंगे, लेकिन गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए। सदन में हंगामें को देखकर सीएम शिवराज ने कमलनाथ से अनुरोध किया कि कृपया हंगामा न करें क्योंकि बजट भाषण पूरा प्रदेश सुनना चाहता है।

मध्यप्रदेश में आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे बजट 2023-24

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा सत्र के तीसरे दिन बजट पेश कर। वित्त मंत्री सुबह 11 बजे से बजट भाषण पढ़ना शुरू करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश के इस बार के बजट से लोगों को बुहत उम्मीद है। बताया जा रहा है कि बजट में लाड़ली बहना योजना और कृषक समाधान योजना के लिए वित्तीय प्रबंधन किया जाएगा। मध्य प्रदेश विधानसभा में पहली बार पेपरलेस बजट (ई-बजट) पेश होगा। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा टैबलेट में पढ़कर बजट भाषण देंगे, तो विधायकों को भी टैबलेट दिए जाएंगे। वहीं अधिकारियों एवं अन्य को पेनड्राइव में बजट दिया जाएगा।

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा, आज जो बजट पेश होगा वो जनता के हित में होगा और जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए ये बजट पेश किया जाएगा। सर्वस्पर्शी बजट है, सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। निश्चित रूप से ये एक विकास का बजट है, इससे प्रदेश हमारा आगे बढ़ेगा।

शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का अंतिम बजट

खबरों के मुताबिक इस बार का शिवराज सरकार का बजट लगभग 3.20 लाख करोड़ रुपये का होने की उम्मीद है। बजट पेश होने से पहले विधानसभा स्थित सीएम ऑफिस में सुबह कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें बजट भाषण का अनुमोदन किया जाएगा। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में सरकार ने 2.79 लाख करोड़ का बजट प्रस्तुत किया था।

आज बुधवार को विधानसभा में शिवराज सरकार अपने चौथे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए  राज्य सरकार के इस बजट में कई लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा होने का अनुमान है। 


 

 

Tags:    

Similar News