गोरखपुर के डॉ राजशरण शाही को मिली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कमान, याज्ञवल्क्य शुक्ल बने महासचिव

उत्तर प्रदेश गोरखपुर के डॉ राजशरण शाही को मिली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कमान, याज्ञवल्क्य शुक्ल बने महासचिव

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-15 15:00 GMT
हाईलाइट
  • 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अपना पद ग्रहण करेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद- अभाविप की कमान अब उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ताल्लुक रखने वाले डॉ राजशरण शाही संभालते नजर आएंगे। शाही अभाविप के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वहीं झारखंड से ताल्लुक रखने वाले याज्ञवल्क्य शुक्ल इस छात्र संगठन के नए राष्ट्रीय महासचिव के रूप में निर्वाचित हुए हैं।

चुनाव अधिकारी डॉ एस. सुबैय्या ने 2022-23 के सत्र के लिए दोनों के निर्वाचन की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पदों का कार्यकाल एक वर्ष का होगा एवं दोनों पदाधिकारी इसी महीने राजस्थान के जयपुर में होने वाले 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अपना पद ग्रहण करेंगे।

आपको बता दें कि, अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित डॉ राजशरण शाही मूलत: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से है और वर्तमान में लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में सह आचार्य के पद पर कार्यरत हैं।

वहीं ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव याज्ञवल्क्य शुक्ल मूलत: झारखंड के गढ़वा जिले से ताल्लुक रखते हैं। शुक्ल गढ़वा के जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष और रांची विश्वविद्यालय के निर्वाचित छात्रसंघ उपाध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने झारखंड में आदिवासी समुदाय के विद्यार्थियों के लिए काफी काम किया है और वर्तमान में बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं एवं इनका केंद्र पटना है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News