राहुल गांधी को जयचंद बताते हुए भाजपा ने खड़गे से की उन्हें निष्कासित करने की मांग
नई दिल्ली राहुल गांधी को जयचंद बताते हुए भाजपा ने खड़गे से की उन्हें निष्कासित करने की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन और भारतीय सैनिकों को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर कड़ा ऐतराज जाहिर करते हुए भाजपा ने राहुल गांधी की तुलना जयचंद से करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से राहुल गांधी को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।
भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि एक तरफ जहां भारत के जवान सीमा पर चीन की सेना को पीट रहे हैं, उनको अपनी ताकत दिखा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भारत के जयचंद राहुल गांधी हमारी सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं।
भाटिया ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी मां होने का कारण राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहीं थी, लेकिन कांग्रेस के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ऐसी क्या मजबूरी है कि वो राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर खड़गे रिमोट कंट्रोल अध्यक्ष नहीं हैं, तो उन्हें राहुल गांधी को कांग्रेस से निष्कासित कर देना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी से देश से माफी मांगने की भी मांग की।
भाटिया ने कांग्रेस पर चीन से समझौता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनका चीन से समझौता है और उन्हें अब तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जिसमें कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने चीन की निंदा की हो। उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी देश को बताएं कि वो अपना जयचंद वाला चरित्र कब छोड़ेंगे ? साल 2007 में संसद में एक प्रश्न पूछा गया था तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बताया था कि 43180 स्क्वॉयर किलोमीटर जमीन कांग्रेस शासन के दौरान चीन ने कब्जाई है।
राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़ा करते हुए भाटिया ने आगे कहा कि जब-जब भारत की सेना अपना पराक्रम दिखलाती है, तो देशवासियों की छाती 56 इंच की हो जाती ह,ै लेकिन तब-तब दुश्मन देश के साथ-साथ राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को भी दर्द होता है। उन्होंने पूछा कि क्या कारण है कि जब-जब सेना के कारण देशवासियों की छाती 56 इंच की होती ह,ै तो कांग्रेस और राहुल गांधी की छाती छह इंच की हो जाती है ?
राहुल के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वे राहुल गांधी को यह बताना चाहते हैं कि यह 1962 वाला भारत नहीं है। भारत की एक इंच भूमि न किसी के कब्जे में है और न किसी में ये हिम्मत है कि वो कब्जा कर ले। विश्व की सबसे वीर सेना भारत के पास है और कूटनीतिक तौर भी भारत पूरी तरह से सक्षम हैं। ऐसे में ये संभव ही नहीं है कि कोई हमारी एक इंच भूमि पर भी कब्जा कर सके।
भाटिया ने राहुल गांधी पर देश की एकजुटता की पीठ में खंजर घोपने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जब-जब देश एकजुट हुआ, तब तब कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने इस एकजुटता की पीठ में खंजर घोपने का काम किया।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.