कपिल सिब्बल बोले- मैं यहां भारी मन से खड़ा हूं, सब लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं, टीएस सिंह ने कहा- आप भ्रमित कर रहे हो
कांग्रेस में सवाल पर बवाल कपिल सिब्बल बोले- मैं यहां भारी मन से खड़ा हूं, सब लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं, टीएस सिंह ने कहा- आप भ्रमित कर रहे हो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कपिल सिब्बल के सवाल पर कांग्रेस में बवाल मच गया है। हाईकमान के खिलाफ बयान देने के बाद कपिल सिब्बल को अपनी ही पार्टी के लोगों ने चौतरफा घेर लिया है। लगातार कांग्रेस छोड़कर जा रहे बड़े नेताओं के जाने से दुखी सिब्बल के एक सवाल पर इतना बवाल हो गया कि बीती रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सिब्बल को पार्टी कार्यकर्ताओं ने गद्दार तक कह दिया। वहीं, छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंह देव, श्रीनिवास से लेकर अजय माकन तक ने सिब्बल पर पलटवार किया है।
छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस के नेता टी.एस. सिंहदेव ने कहा, कपिल सिब्बल जी भ्रमित कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस का नेतृत्व सोनिया गांधी कर रही हैं और सभी निर्णय वो ले रही हैं। ये दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल जी को पता ही नहीं है कि कांग्रेस की लीडर विद्यमान हैं। वहीं, अजय माकन ने कहा, कपिल सिब्बल का कोई ऑर्गनाइजेशन बैकग्राउंड नहीं था, फिर भी सोनिया गांधी ने उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया था। पार्टी में सभी की बातें सुनी जा रही हैं। मैं कपिल सिब्बल और बाकी नेताओं से कहना चाहता हूं कि जिस पार्टी ने आपको पहचान दी, उसे नीचा नहीं दिखाना चाहिए।
वहीं, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी सिब्बल पर तंज कसा है। सिब्बल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो जी हुजूर 23 नहीं हैं। वो अपनी बातें रखते रहेंगे। इसी बात पर तंज कसते हुए श्रीनिवास ने ट्वीट किया और लिखा, सुनिए "जी-हुजूर":- पार्टी की "अध्यक्ष" और "नेतृत्व" वही है, जिन्होंने आपको हमेशा संसद पहुंचाया, पार्टी के अच्छे वक्त में आपको "मंत्री" बनाया, विपक्ष में रहे, तो आपको राज्यसभा पहुंचाया
अच्छे-बुरे वक्त में सदैव जिम्मेदारियों से नवाजा..और जब "वक्त" संघर्ष का आया, तो..
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया
दिल्ली: कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2021
एक प्रदर्शनकरी ने बताया," उन्हें अपने बयान पर ध्यान देना चाहिए कि वे क्या कह रहे हैं, जिस पार्टी ने उन्हें कपिल सिब्बल बनाया उसी पार्टी की आप जड़े खोदने में लगे हुए हैं।" pic.twitter.com/KJJ750XGID
कपिल सिब्बल ने क्या कहा था पढ़ें...
बुधवार को सिब्बल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि हम सबकुछ हो सकते हैं लेकिन G-23, जी हुजूर नेता नहीं हैं। G-23 केवल पार्टी के हितों की ही बात करती है। G-23 असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं का समूह है, जिन्होंने पिछले अगस्त में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा था, जिसमें संगठन के भीतर व्यापक बदलाव की मांग की गई थी। कांग्रेस का कोई अध्यक्ष नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, सुष्मिता देव और लुइज़िन्हो फलेरियो के पार्टी छोड़ने का काफी अफसोस है। मैं भारी मन से यहां खड़ा हूं। हमारे लोग हमें छोड़ रहे हैं। सुष्मिता, फलेरियो, जितिन, सिंधिया… हर जगह लोग हमें छोड़ रहे हैं। हमारी पार्टी में कोई अध्यक्ष नहीं है। हम जानते हैं, फिर भी हम नहीं जानते। उन्होंने यह भी कहा कि वह कांग्रेस को कमजोर होते नहीं देख सकते। उन्होंने कहा, हमारे वरिष्ठ सहयोगियों में से एक को तुरंत सीडब्ल्यूसी (बैठक) बुलाने के लिए लिखना है। सिब्बल जी-23 के सबसे आक्रामक चेहरों में से एक हैं। उन्होंने अगस्त में ‘मिशन 2024’ के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए प्रमुख विपक्षी नेताओं के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की थी।