सीएम योगी कल आएंगे ग्रेटर नोएडा, पीएम के आने से पहले करेंगे समीक्षा बैठक, लेंगे तैयारियों का जायजा
उत्तरप्रदेश सीएम योगी कल आएंगे ग्रेटर नोएडा, पीएम के आने से पहले करेंगे समीक्षा बैठक, लेंगे तैयारियों का जायजा
डिजिटल डेस्क, नोएडा। 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रेटर नोएडा आने के कार्यक्रम को देखते हुए 11 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएंगे। यहां पर वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे। उनके जारी मिनट टू मिनट प्रोग्राम के हिसाब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 सितंबर की रात यही ग्रेटर नोएडा में रुकेंगे और अगले दिन प्रधानमंत्री के अगुवाई में शामिल रहेंगे।
सीएम योगी मिनट टू मिनट प्रोग्राम
11 सितंबर को बागपत के दौरे के बाद ग्रेटर नोएडा पहुचेंगे सीएम योगी। उसके बाद 2 बजे जेवर एयरपोर्ट स्तिथ हेलीपैड पर पहुचेंगे सीएम योगी। 2 बजे से 2:45 तक निमार्णाधीन जेवर एयरपोर्ट की समीक्षा और निरीक्षण करेंगे। उसके बाद 2:45 बजे जेवर एयरपोर्ट स्तिथ हेलीपैड से गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय आएंगे।
2:55 बजे से 3:15 तक जीबीयू में रहेंगे। उसके बाद योगी 3:20 बजे एक्सपो मार्ट पहुचेंगे। यहां पर वह प्रधानमंत्री के आने के प्रोग्राम की समीक्षा और निरीक्षण करेंगे। फिर 5:15 बजे से 6:15 बजे तक जीबीयू के शैक्षिक गतिविधियों एवं अन्य कार्यों की समीक्षा करेंगे। उसके बाद जीबीयू में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम।
12 सितंबर को आए मुख्यमंत्री के प्रोग्राम के मुताबिक सुबह 9:30 बजे एक्सपो मार्ट पहुचेंगे। उसके बाद 10:30 बजे से 12:30 बजे तक पीएम मोदी के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 12:45 बजे से 1:15 तक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद 1:45 बजे एक्सपो मार्ट से निकल 2:05 बजे बस टर्मिनल सेक्टर 82 का निरीक्षण करने पहुचेंगे। 2:25 बजे सेक्टर 94 स्तिथ आईटीएमएस व आईसीसी पहुचेंगे। जिसके बाद 2:35 तक निरीक्षण के बाद ग्रेटर नोएडा वापसी करेंगे सीएम। 2:45 बजे ग्रेटर नोएडा में आईआईटीएनएल का निरीक्षण करने पहुचेंगे। इसके बाद फिर 6:00 बजे से 8:00 बजे तक ग्रह मंत्री के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे सीएम।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.