सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कोविड पॉजिटिव, प्रधानमंत्री से मुलाकात टली

हिमाचल प्रदेश सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कोविड पॉजिटिव, प्रधानमंत्री से मुलाकात टली

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-19 09:37 GMT
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कोविड पॉजिटिव, प्रधानमंत्री से मुलाकात टली

डिजिटल डेस्क,दिल्ली  हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोनो पॉजिटिव हो गए हैं। संक्रमित होने की वजह से उनके सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज नई दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब वह दिल्ली में ही क्वारंटीन रहेंगे। धर्मशाला में 21 दिसंबर को होने वाली आभार रैली और विधानसभा शीत सत्र स्थगित कर दिया गया है।  

पीएम से मिलने वाले थे सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आज नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने का कार्यक्रम था। जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। 

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। सीएम के मुख्य सलाह कार (मीडिया) नरेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन-चार दिन बाद सीएम का दोबारा कोविड टेस्ट करवाया जाएगा। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की जाएगी। 

Tags:    

Similar News