चंपावत सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दर्ज की जीत

उत्तराखंड उपचुनाव चंपावत सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दर्ज की जीत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-03 06:29 GMT
चंपावत सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दर्ज की जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चंपावत उपचुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। इस दौरान बाकी तीनों उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। देश में गिरते कांग्रेस के प्रभाव को एक और ठेस पहुंची है क्योंकि चंपावत सीट पर पहली बार उसके किसी कैंडिडेट की जमानत जब्त हुई है। 

उत्तराखंड में अभी तक हुए उपचुनाव में सीएम धामी की यह रिकॉर्ड जीत है। उन्होंने 55025 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है।  

खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में उतरे थे। इस सीट को निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने उनके लिए सीट खाली की थी। गत 10 मार्च को जारी किए गए विधानसभा चुनाव के नतीजों में कैलाश ने इस सीट पर पांच हजार से अधिक वोटों के साथ कब्जा जमाया था। 

किस कैंडिडेट को मिले कितने वोट 

उप चुनाव में सीएम धामी को पोस्टल बैलेट सहित कुल 58, 258(57268+990) वोट मिले, जबकि उनकी विरोधी कांग्रेस प्रत्याशी गहतोड़ी पोस्टल बैलेट सहित (3147+86)3233 वोटों पर ही सिमट कर रह गई। 

उनके अलावा सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409 और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को महज 399 वोट मिले। 

आपको बता दे, चंपावत उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए कैबिनेट मंत्रियों ने भी प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चंपावत पहुंचकर सीएम धामी के लिए प्रचार किया था। 

Tags:    

Similar News