सीएम धामी ने किया आईएसबीटी का औचक निरिक्षण, गंदगी देख बिफरे
देहरादून सीएम धामी ने किया आईएसबीटी का औचक निरिक्षण, गंदगी देख बिफरे
डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को अचानक देहरादून आईएसबीटी पुहंचे, जहां उन्होंने आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री आईएसबीटी पर फैली गंदगी देख कर आईएसबीटी चलाने वाली कंपनी के अधिकारियों पर बिफरे। सीएम धामी ने कहा, एक महीने बाद फिर आऊंगा मुझे गन्दगी नहीं चाहिए।
सीएम धामी ने देहरादून आईएसबीटी पर लगे वॉटर एटीएम में खुद सिक्का डालकर पानी निकाला और पीया। सीएम धामी ने अधिकारियो को आईएसबीटी की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
वहीं सीएम धामी ने देहरादून से अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों से भी बात की, साथ ही तमाम व्यवस्था का पूरा जायजा लिया।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.