बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में झड़प, धारा 144 लगी, भारी पुलिस बल तैनात

बवाल बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में झड़प, धारा 144 लगी, भारी पुलिस बल तैनात

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-02 03:31 GMT
बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में झड़प, धारा 144 लगी, भारी पुलिस बल तैनात

डिजिटल डेस्क, पटना।  बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में बीती रात झड़प हुई। बिहार शरीफ के ASI सुरेंद्र पास्वान ने बताया, "बिहार शरीफ में धारा 144 लगा दी गई है। पूरे इलाके में सुरक्षाकर्मी तैनात है। मामले में जांच की जा रही है। बिहार में मचे बवाल को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार पर तीखा प्रहार किया है और कहा है कि इस बिहार सरकार में जो हताशा और तुष्टीकरण की नीति है, ये अपने आप में पराकाष्ठा पर है। मैं यही प्रश्न टुकड़े-टुकड़े गैंग से पूछता हूं कि देश में कभी भी किसी हिंदु ने बिहार में ताजिया के जुलूस पर कोई एक पत्थर भी फेंका हो लेकिन जब हिंदुओं का कोई जुलूस या शोभायात्रा हो तो पत्थर भी चलेगा, तलवार भी चलेगी और सर तन से जुदा का नारा भी होगा।

नालंदा के अलावा रोहतास के सासाराम में बम विस्फोट की सूचना मिली। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि घटनास्थल से एक स्कूटी बरामद हुई है। एफएसएल जांच टीम ने वारदात मौके पर पहुंचकर जांच की। हालफिलहाल पुलिस प्रशासन प्रथम दृष्टया सांप्रदायिक घटना मानने से इन्कार कर रहा है। और ब्लास्ट में घायल हुए लोगों को बीएचयू रेफर किया गया है।

 मामले में FIR दर्ज की गई है, 26 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है, अभी शांति बनी हुई है। हर जगह पुलिस की मुस्तैदी है। हम फ्लैग मार्च भी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News