बिहार में मकर संक्रांति के बाद मंत्रिमंडल विस्तार संभव

पटना बिहार में मकर संक्रांति के बाद मंत्रिमंडल विस्तार संभव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-11 10:01 GMT
बिहार में मकर संक्रांति के बाद मंत्रिमंडल विस्तार संभव

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद नीतीश अपना मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं। ऐसे में कांग्रेस भी मंत्रिमंडल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर महागठबंधन पर दबाव बढाने में जुट गई है।

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही कांग्रेस अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने की बात करती रही है। मकर संक्रांति के बाद चर्चा है कि मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है। वैसे, अभी तक इसकी कोई तिथि तय नहीं हुई है और न ही कोई नेता इस मसले पर खुलकर कुछ बोल रहे हैं।

माना जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित जदयू कोटे के कई मंत्रियों के पास दो या दो से अधिक विभागों की जिम्मेदारी है। ऐसे में जिनके पास ज्यादा विभाग हैं, उनके विभागों की जिम्मेदारियां कम की जा सकती हैं। शपथ लेने वाले नए मंत्रियों को जिम्मेदारी दी जाएगी।

कहा जा रहा है कि राजद और कांग्रेस कोटे से दो-दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से राजद कोटे से बने मंत्रियों सुधाकर सिंह और कार्तिकेय कुमार को अलग-अलग कारणों से इस्तीफा देना पड़ा था। इधर, कांग्रेस के नेता मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बाद सक्रिय नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने भी मंगलवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच इसी विषय को लेकर चर्चा हुई।

सूत्रों का दावा है कि दास तेजस्वी से कांग्रेस के काम से दो और मंत्री बनाने की मांग रखी है। बिहार में कांग्रेस के फिलहाल दो मंत्री हैं। वैसे, चर्चा जदयू के संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को उप मुख्यमंत्री बनाने की भी है। इस संबंध में हालांकि कुशवाहा खुलकर बहुत कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन उन्होंने इस मसले पर गेंद मुख्यमंत्री के पाले में डाल दिया है।

कुशवाहा ने कहा कि मैं कोई सन्यासी नही हूं, न किसी मठ में बैठा हूं। मुझे उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा सुन कर अच्छा लग रहा है। मैं अपनी ओर से उप मुख्यमंत्री बनने के लिए न तो आकांक्षी हूं और न ही परेशान। इस विषय पर निर्णय लेना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काम है, वही निर्णय लेंगे। उल्लेखनीय है कि उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) का जदयू में विलय कर दिया था।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News