ओम बिरला के सामने 12 शिवसेना सांसदों की परेड करवाकर, शिंदे शिवसेना पर ठोक रहे हैं दावा!
शिवसेना संकट ओम बिरला के सामने 12 शिवसेना सांसदों की परेड करवाकर, शिंदे शिवसेना पर ठोक रहे हैं दावा!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के 12 सांसदों की लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने परेड करवा दी। शिवसेना पर दावा ठोक रहे शिंदे का कहना है कि शिवसेना के 19 में से 18 सांसद उनके साथ हैं।
शिंदे का स्पीकर के सामने सांसदों की उपस्थिति करवाने को शिंदे की नई चाल माना जा रहा है। केंद्र सरकार ने शिवसेना के 12 सांसदों को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और महानगरपालिका अध्यक्षों की एक बैठक बुलाई हैं। शिंदे सरकार हथियाने का बाद अब शिवसेना के चुनाव चिह्न धनुष-बाण पर कब्जा करना चाहते है, जिन्हें 1979 में बालासाहब ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना के समय अपनाया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिंदे पहले गृहमंत्री अमित शाह से मिले उसके बाद सीधे स्पीकर के सामने गए। जबकि महाराष्ट्र सियासी संकट पर कल बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई की बेंच में सुनवाई होनी है। सुको के आदेश के बाद ही शिवसेना की लड़ाई में नया मोड़ आएगा। अगर शीर्ष कोर्ट ने बागी विधायकों की अयोग्यता को सही ठहराया तो महाराष्ट्र की सियासत में तख्ता पलट का नया मोड़ आ जाएगा।