उपचुनावों में भी बीजेपी ने मारी बाजी, बिहार में महागठबंधन को झटका, रामपुर में सपा उम्मीदवार को आजम खान की भावुक अपील भी नहीं दिला पाई जीत

रामपुर और कुढ़नी में बीजेपी को मिली जीत उपचुनावों में भी बीजेपी ने मारी बाजी, बिहार में महागठबंधन को झटका, रामपुर में सपा उम्मीदवार को आजम खान की भावुक अपील भी नहीं दिला पाई जीत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-08 14:02 GMT
उपचुनावों में भी बीजेपी ने मारी बाजी, बिहार में महागठबंधन को झटका, रामपुर में सपा उम्मीदवार को आजम खान की भावुक अपील भी नहीं दिला पाई जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत मिली है तो वहीं दूसरी ओर उपचुनाव में भी पार्टी ने शानदार प्रर्दशन किया है। बिहार के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने जीत दर्ज करके महागठबंधन सरकार को चौका दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के गढ़ कहे जाने वाले रामपुर को भी भाजपा ने ध्वस्त कर दिया है। 

कुढ़नी में भाजपा की जीत

बिहार में भाजपा से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और बीजेपी आमने-सामने थी। कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को 76722 वोट मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 3700 वोटों से हारा दिया। बीजेपी ने यहां से केदार सिंह गुप्ता को टिकट दिया था। जेडीयू की तरफ से मनोज कुमार सिंह मैदान में उतरे थे। जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने इस उपचुनाव को 2025 का सेमीफाइनल करार दिया था। वहीं  मुकेश साहनी की वीआईपी ने निलाभ कुमार पर भरोसा जताया लेकिन उनको महज 10000 वोट ही मिल पाएं। 

आजम खान के गढ़ में बीजेपी की जीत

इसके अलावा रामपुर का उपचुनाव सुर्खियों का केंद्र बना हुआ था। क्योंकि रामपुर को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। यही से दिग्गज नेता आजम खान विधायक थे। लेकिन, अब इस सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया है। इस सीट पर आजम खान की साख दांव पर लगी थी। आजम खान ने भी कई मौंको पर रामपुर की जनता से सपा उम्मीदवार को जीताने की बात भी कही थी । कई बार आसिम राजा के लिए वोट मांगते हुए आजम खान भावुक भी नजर आए थे। इसके बाद भी सपा को यहां पर हार का सामना करना  पड़ा।  रामपुर में बीजेपी की ओर से आकाश सक्सेना चुनावी मैदान में उतरे थे। उन्हें उपचुनाव में 80964 वोट मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 33702 वोटों से  शिकस्त दी है। वहीं सपा के आसिम राजा को कुल 47262 वोट मिले हैं। जीत के बाद आकाश ने जनता को संदेश देते हुए कहा कि यह "सबका साथ-सबका विकास" मूलमंत्र की जीत है। वहीं, आसिम राजा ने अपनी हार का ठीकरा प्रशासन पर ही फोडा है। उन्होंने खाकी वर्दी का जिंक्र करते हुए कहा कि यह जीत खाकी को मुबारक हो। उन्होनें आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि लोगों को वोट डालने नहीं दिया गया। 

           

Tags:    

Similar News