बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को प्रदर्शन के दौरान आईं चोटें, अस्पताल में भर्ती
छठ पूजा पर संग्राम बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को प्रदर्शन के दौरान आईं चोटें, अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को उस समय चोटें आई, जब वह छठ पूजा पर बैन के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद आनन-फानन में बीजेपी सांसद को तुरंत सफदरगंज अस्पताल के इमरजेंसी विंग में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि दिल्ली में छठ पूजा पर बैन हटाने की मांग करते हुए बीजेपी सांसद के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक समूह ने मंगलवार को सीएम हाउस के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सीएम आवास के चोरों तरफ बैरिकेडिंग की थी। इसी दौरान मनोज तिवारी बैरिकेड पर चढ़ गए और लांघने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के चक्कर में पानी की बौछार करना शुरू कर दी, उसी के चपेट में मनोज तिवारी आ गए। और वह बैरिकेड से बेसुध होकर गिर गए। इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आ गई।
छठ पूजा पर बैन हटाने की कर रहे थे मांग
बता दें कि मनोज तिवारी पिछले एक हफ्ते से छठ पूजा पर दिल्ली सरकार की तरफ से की गई बैन के आदेश को हटाने की मांग कर रहे है। उन्होंने इस बैन के खिलाफ लोगों का समर्थन जुटाने के लिए "छठ यात्रा" भी शुरू की है। तिवारी ने सोमवार को कहा था कि दिल्ली की आप सरकार को सार्वजनिक स्थल पर छठ पूजा उत्सव मनाने की अनुमति देनी चाहिए। इसके लिए सख्त कोरोना प्रोटोकॉल अपनाए जा सकते हैं। लेकिन, इस पर बैन सरासर गलत है। यह लोगों की संवेदना से जुड़ा मामला है।
छठ पूजा पर संग्राम: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को प्रर्दशन को दौरान आईं चोटें, अस्पताल में भर्ती#ManojTiwari #chhathpuja #BJP @ManojTiwariMP #Navratri #navratri2021 @BJP4India @ArvindKejriwal #ArvindKejriwal #Delhi pic.twitter.com/E3vMGihxff
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) October 12, 2021