पश्चिमी यूपी को साधने में जुटी बीजेपी, कैराना में योगी ने पलायन करने वालों से की मुलाकात
यूपी चुनाव 2022 पश्चिमी यूपी को साधने में जुटी बीजेपी, कैराना में योगी ने पलायन करने वालों से की मुलाकात
- अपराधी अब यूपी से खुद पलायन कर गए
- पश्चिमी यूपी को साधने में जटी बीजेपी
डिजिटल डेस्क,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जनसभाएं करना शुरू कर दी हैं। हर बड़ी पार्टियां जातीय वोट बैंक को ध्यान में रखकर छोटी पार्टियों से गठबंधन करना शुरू कर दी हैं। आपको बता दें कि पश्चिमी यूपी को लेकर अखिलेश और रोलोद ने गठबंधन को लेकर चर्चा करना शुरू कर दिया। पश्चिमी यूपी में राकेश टिकैत के प्रभाव व किसानों की नाराजगी को देखते हुए भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने शामली जिले के कैराना पहुंचकर उन लोगों से मुलाकात की, जो पलायन कर गए थे और बीते कुछ सालों में वापस लौटे हैं। बता दें कि सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में जो अपराधी लोगों को कैराना से पलायन करने पर मजबूर करते थे, भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण वह खुद ही पलायन कर गये। बता दें कि आने वाले दिनों में शामली, कैराना से हिंदू समुदाय के कथित पलायन जैसे मुद्दों को पश्चिमी यूपी में ध्रुवीकरण में इजाफा करेंगे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 8, 2021
कैराना में योगी ने कही ये बड़ी बातें
- तालिबानी मानसिकता को बढ़ावा देने वालों को मारीच व सुबाहु की तरह ही दुर्गति का शिकार होना पड़ेगा। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
- भाजपा सरकार की मंशा इस मामले में भी बहुत स्पष्ट है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिलेगा। लेकिन अगर कोई पर्व व त्योहारों पर अराजकता करने का प्रयास करेगा, तो सरकार का बुलडोजर भी तैयार है।
- मुजफ्फरनगर दंगा हो या फिर कैराना का पलायन, ये हमारे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि प्रदेश व देश की शान पर आने वाली आंच का मुद्दा रहा है।
- कैराना के नागरिकों को पलायन हेतु मजबूर करने वाले अपराधी विगत साढ़े चार वर्षों में स्वयं पलायन करने को मजबूर हुए।
- मैं आज कैराना में ₹250 करोड़ की लागत की पीएसी बटालियन की आधारशिला रखने के लिए आया हूं। यहां पर पीएसी के 1,278 जवान रहेंगे, जो किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना करने के लिए यहां के प्रत्येक नागरिक के मन में सुरक्षा का एक नया विश्वास जागृत करेंगे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 8, 2021