मप्र में राहुल गांधी की यात्रा से पहले भाजपा कोर ग्रुप की बैठक

मध्य प्रदेश मप्र में राहुल गांधी की यात्रा से पहले भाजपा कोर ग्रुप की बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-08 08:00 GMT
मप्र में राहुल गांधी की यात्रा से पहले भाजपा कोर ग्रुप की बैठक

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार सक्रिय है, वहीं आगामी दिनों में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी राज्य में प्रवेश करने वाली है। उसी के चलते बुधवार को राजधानी के भाजपा दफ्तर में पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है, इस बैठक में हिस्सा लेने तमाम बड़े नेता भोपाल पहुंचे हैं।

ज्ञात हो कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था और डेढ़ दशक तक सत्ता में रहने के बाद बाहर का रास्ता पकड़ना पड़ा। यह बात अलग है कि वर्ष 2020 में कांग्रेस के भीतर हुई बगावत के चलते फिर भाजपा सत्ता में आ गई।

भाजपा संगठन और सरकार राज्य में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय है और हर स्तर पर रणनीति भी बनाई जा रही है। भाजपा कोर ग्रुप की बुधवार को हो रही बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र कुूमार, प्रहलाद पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के अलावा कोर ग्रुप के अन्य सदस्य भी शामिल हो रहे हैं।

इस बैठक में भाजपा जहां वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएगी, वही आगामी दिनों में होने वाली कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी नजर रखने पर विचार होगा।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News