भाजपा ने पश्चिम बंगाल कोर कमेटी का किया गठन- हर महीने बैठक करने का दिया निर्देश

पश्चिम बंगाल भाजपा ने पश्चिम बंगाल कोर कमेटी का किया गठन- हर महीने बैठक करने का दिया निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-17 15:30 GMT
भाजपा ने पश्चिम बंगाल कोर कमेटी का किया गठन- हर महीने बैठक करने का दिया निर्देश
हाईलाइट
  • कोर कमेटी में शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल भाजपा कोर कमेटी का गठन करते हुए इसके सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही नड्डा ने राज्य में पार्टी को मजबूत करने और आगामी चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर हर महीने इस कोर कमेटी की बैठक करने का भी निर्देश दिया है।

पश्चिम बंगाल के लिए गठित इस कोर कमेटी में पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, पश्चिम बंगाल विधान सभा मे नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा, केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार, निशिथ प्रामाणिक, शांतनु ठाकुर एवं जॉन बारला और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती सहित 20 नेताओं को सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैं। वहीं राज्य प्रभारी मंगल पांडेय,राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सुनील बंसल, राज्य के सह प्रभारी एवं भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय सहित 4 लोगों को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर कोर कमेटी में शामिल किया गया है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News