बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला , कहा सीएम के सलाहकारों की नियुक्ति असंवैधानिक

राजस्थान बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला , कहा सीएम के सलाहकारों की नियुक्ति असंवैधानिक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-23 06:30 GMT
बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला , कहा सीएम के सलाहकारों की नियुक्ति असंवैधानिक
हाईलाइट
  • सलाहकारों की नियुक्तियों को लेकर घिरे गहलोत

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 6 मीडिया सलाहकारों की नियुक्ति पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया है। गहलोत ने सोमवार को 6 विधायकों को सलाहकार नियुक्त किया था। ये विधायक डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ राजकुमार शर्मा, दानिश अबरार और तीन निर्दलीय- संयम लोढ़ा, बाबूलाल नगर और रामकेश मीणा हैं। हालांकि भाजपा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने इस मामले को कोर्ट तक ले जाने की चेतावनी भी दी है।

उन्होंने कहा कि सीएम ने बस निराश लोगों को खुश करने के लिए पोस्ट बांटी है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 191ए के अनुसार विधानसभा में कानून पारित किए बिना फायदे के लिए सलाहकारों की नियुक्ति असंवैधानिक है और ऐसी नियुक्तियां कभी नहीं की जा सकती हैं।

 

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News