मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस को बड़ी आस!

उम्मीदें मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस को बड़ी आस!

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-01 13:30 GMT
मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस को बड़ी आस!

डिजिटल डेस्क, भोपाल। छत्तीसगढ़ में दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस नेताओं में उम्मीदें जाग गई हैं और कांग्रेस की ओर से दावा भी यहां तक किया जा रहा है कि कई भाजपा के कई नेता उनके संपर्क में है और कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं।

राज्य में बीते कुछ समय से दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस में आया राम और दयाराम का खेल चल रहा है। चुनाव करीब आने के साथ इसमें और इजाफा होने की संभावना बनी हुई है। इसी के चलते बयानबाजी भी जारी है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने तो दावा किया है कि भाजपा के कई बड़े नेता कमलनाथ के संपर्क में है और वे भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं अब फैसला कमलनाथ को करना है।

कमलनाथ से भी संवाददाताओं से चर्चा करते हुए भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आने वालों के संपर्क में होने का इशारा किया और कहा कि उन्हें नेताओं की नहीं बल्कि अच्छे कार्यकर्ताओं की जरूरत है।

इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दीपक जोशी का बयान आया है, जिसमंे उन्होंने यह संकेत दिए हैं कि वे आने वाले दिनों में कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं। जोशी का कहना है कि वे अपने समर्थकों के लिए लड़ाई लड़ते-लड़ते थक गए हैं और आने वाले समय में वे कोई फैसला भी कर सकते हैं। जहां उन्हें सहारा मिलेगा वहां जा भी सकते हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस या भाजपा दोनों ही राजनीतिक दलों में कई नेता ऐसे हैं जिन्हें इस बात की आशंका सताए जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनका टिकट कट सकता है, लिहाजा उन्होंने तय कर लिया है कि वे टिकट न मिलने की स्थिति में दल बदल करने में हिचकेंगे नहीं इसके संकेत अभी से मिलने लगे हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News