कांग्रेस ने फिर साधा अग्निवीर योजना पर निशाना, कहा शादी के कार्ड में दूल्हा लिखेगा रिटायर्ड अग्निवीर, तवांग मुद्दे के हवाले से कहा सेना को कमजोर करने वाली योजना

अग्निवीर पर फिर सियासत कांग्रेस ने फिर साधा अग्निवीर योजना पर निशाना, कहा शादी के कार्ड में दूल्हा लिखेगा रिटायर्ड अग्निवीर, तवांग मुद्दे के हवाले से कहा सेना को कमजोर करने वाली योजना

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-22 11:22 GMT

डिजिटल डेस्क, रायपुर। हाल ही में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच अरूणाचल प्रदेश के तवांग के यांग्त्से क्षेत्र में झड़प की खबर आई थी। जिसके बाद से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर है और सरकार से संसद में चीन से हुए झड़प को लेकर चर्चा करने को कह रही हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता में मौजूद भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। बघेल ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सेना को कमजोर करने के लिए अग्निपथ योजना शुरू की है। सीएम बघेल के इस बयान के बाद कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी पलटवार कर सकती है।

मुद्दे पर चर्चा से भाग रही केंद्र सरकार?

छत्तीसगढ़ के सीएम तवांग झड़प का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष केंद्र सरकार से चर्चा करना चाहती है, लेकिन वो इस मुद्दे पर बात करना नहीं चाहते हैं। वहीं इस साल के मई व जून महीने में जिस अग्निपथ योजना की वजह से जगह-जगह पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे। उसी अग्निपथ स्कीम को याद करते हुए बघेल ने कहा कि भाजपा ने इस योजना की शुरूआत सेना को कमजोर करने के लिए की है। उन्होंने आगे कहा कि चार साल बाद वे अपनी शादी के कार्ड पर रिटायर्ड अग्निवीर लिखेंगे। 

सोनिया गांधी ने किया प्रहार 

तवांग में 9 दिसंबर को दोनों पड़ोसी देश के सैनिक आपस में भिड़ें थे। जिसमें 3 से 4 भारतीयों सैनिकों की घायल होने की खबर आई थी। जिनको इलाज के लिए गुवाहाटी के एक अस्पाताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि चीन से झड़प में भारतीय जवानों को कुछ मामूली सी चोटें आई हैं। इस खबर के आने के बाद से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर नजर आ रही है और चीन के अतिक्रमण पर वो अभी संसद के शीतकालीन सत्र में चर्चा करने के लिए अड़ी हुई हैं। इस मसले पर चर्चा करने के लिए सभी विपक्षी नेता एकजुट नजर आ रहे हैं। सरकार के खिलाफ 12 दलों के नेताओं ने सदन से बीते बुधवार को वॉकआउट किया और केंद्र सरकार के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

जिसमें कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मलिकाअर्जुन खड़गे के अलावा सोनिया गांधी भी मौजूद रही थीं। सोनिया गांधी ने सरकार को चीन के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि आखिरकार सरकार इस मामले पर चुप क्यों हैं? उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार चीन पर आर्थिक पाबंदियां लगाकार क्यों नहीं रोकती है। बॉर्डर पर हुए चीन से झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में पूरे मामलों के लेकर बताया भी था, लेकिन विपक्ष का आरोप है कि सरकार पूरी जानकारी देश व हमसे छुपाया जा रहा है। 


 

Tags:    

Similar News