यूपी में शुक्रवार को हुई हिंसा के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश यूपी में शुक्रवार को हुई हिंसा के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, कानपुर। बजरंग दल के कार्यकर्ता तीन जून को कानपुर और प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा के विरोध में गुरुवार को सड़कों पर उतर आए। बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने गुरुदेव चौराहे, खलासी लाइन, रमादेवी और किदवई नगर चौराहे पर प्रदर्शन किया।
कार्यकतार्ओं ने पत्थरबाजों होश में आओ जैसे नारे लगाए।उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
बाद में बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने अध्यक्ष व जिला प्रशासन को संबोधित ज्ञापन सौंपा।इससे पहले बजरंग दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि, देश में इस्लामिक जिहाद की हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।उन्होंने कहा, ऐसी घटनाओं के विरोध में बजरंग दल ने धरना दिया और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.