आमने-सामने अरविंद केजरीवाल और भाजपा

बुलडोजर पर विवाद आमने-सामने अरविंद केजरीवाल और भाजपा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-16 13:30 GMT
आमने-सामने अरविंद केजरीवाल और भाजपा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में अवैध निर्माण को गिराने के लिए चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा एक बार फिर से आमने सामने आ गए हैं।

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी द्वारा चलाए जा रहे अभियान का विरोध करते हुए यह आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली में 63 लाख लोगों के मकान तोड़ने की प्लानिंग कर रही है। केजरीवाल ने अपने विधायकों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की कि उन्होंने आप के सभी विधायकों से इस अभियान का विरोध करने को कहा है। केजरीवाल ने अपने विधायकों को बुलडोजर अभियान का विरोध करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए भले ही जेल जाना पड़े लेकिन विधायकों को लोगों के साथ खड़े रहना चाहिए।

केजरीवाल के इस बयान की तीखी आलोचना करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हर बार की तरह झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग आज बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को बचाने के लिए बुलडोजर के सामने लेट रहे हैं, जनता उन्हें लेटा देगी। गुप्ता ने कहा कि भाजपा उनके झूठ की पोल खोल रही है इसलिए केजरीवाल बौखला गए हैं।

दिल्ली के झुग्गीवासियों को आश्वासन देते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में किसी भी झुग्गीवासी को डरने की जरूरत नहीं है,भाजपा और मोदी सरकार उनके साथ है, लेकिन भाजपा दिल्ली के अंदर किसी भी बांग्लादेशी, रोहिंग्या और दंगाई को बख्शने वाली नहीं है।

वहीं भाजपा के वरिष्ठ विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार के 7 साल के राज में एक हजार एकड़ सरकारी जमीनों पर लाखों बांग्लादेशी और रोहिंग्या द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनी की बात करने वाले केजरीवाल पिछले 7 सालों में इसके लिए लेआउट प्लान तक नहीं बना पाए हैं। आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर अनाधिकृत कॉलोनियों को पक्का करने की फाइल को 3 साल तक दबाए रखने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा।

केजरीवाल सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे पोल खोल अभियान को और अधिक धार देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली की सह प्रभारी अलका गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और पार्टी के अन्य नेताओं ने बैठक कर भविष्य की रणनीति भी तैयार की।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News