मंत्री मौर्य के बाद यूपी में बीजेपी को एक और झटका, बिधूना विधायक सपा में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 मंत्री मौर्य के बाद यूपी में बीजेपी को एक और झटका, बिधूना विधायक सपा में होंगे शामिल
- बेटी ने लगाया विधायक के अपहरण होने का आरोप
- विधायक पिता ने किया खंडन
डिजिटल डेस्क,लखनऊ। मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी की योगी सरकार से इस्तीफा देने के बाद यूपी की राजनीति में उबाल आ चुका हैं। इस्तीफा देकर मंत्री मौर्य सपा में शामिल हो गए हैं। उनके एक दिन बाद औरेया जिले की बिधूना सीट से बीजेपी विधायक विनय शाक्य ने भी बीजेपी को झटका दिया है।
Auraiya, UP| I talked with him (MLA Vinay Shakya) on a video call found that he is currently staying at his Etawah"s residence. Police security personnel are also present at location. The viral video (of Riya Shakya, daughter of MLA Vinay Shakya) is baseless: SP Abhishek Verma https://t.co/FYbBULOFeo pic.twitter.com/9kRilfntGv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2022
इससे पहले इटावा में अपने आवास पर बिधूना के भाजपा विनय शाक्य ने अपनी बेटी रिया के एक वीडियो का खंडन किया, इस वीडियो में रिया ने अपने विधायक पिता के अपहरण होने का आरोप अपने चाचा पर लगाया। इसके ठीक एक दिन बाद विधायक ने खंडन किया और अब वो समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।
मंत्री मौर्य के बीजेपी सरकार से इस्तीफे के बाद से यूपी में भूचाल मच गया है,इसके बाद तीन और बीजेपी विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशन लाल वर्मा और तींदवारी विधानसभा सीट से विधायक ब्रजेश प्रजापति शामिल है। ऐसे में औरैया के बिधूना सीट से विधायक विनय शाक्य बीजेपी छोड़ने वाले चौथे विधायक हैं।