अमित शाह आज पटना आएंगे, रविवार को सासाराम व नवादा में रैली
बिहार अमित शाह आज पटना आएंगे, रविवार को सासाराम व नवादा में रैली
डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर शनिवार की शाम पटना पहुंचेंगे। शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे।भाजपा के एक नेता ने बताया कि शाह पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे। शाह रविवार को सासाराम में सम्राट अशोक जयंती समारोह में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह नवादा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। रविवार की रात को ही वे वापस दिल्ली चले जाएंगे।
नवादा और सासाराम में शाह की रैली को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शाह की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।माना जा रहा है कि शाह बिहार भाजपा के नेताओं के साथ विचार विमर्श कर आगे की रणनीति के लिए कार्य योजना बनाएंगे।बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं।
इससे पहले शाह 25 फरवरी को बिहार आए थे और वाल्मिकीनगर में जनसभा को संबोधित किया था और पटना में किसान मजदूर समागम को संबोधित किया था।छह महीने के दौरान गृह मंत्री की यह पांचवीं बिहार यात्रा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.