अमित शाह आज यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करेंगे

राजनीति अमित शाह आज यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करेंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-10 07:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी के आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिए शुक्रवार से 3 दिन तक लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरूआत हो गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिवसीय इस समिट का शुभारंभ किया। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम समिट को संबोधित करेंगे। बता दें कि इस समिट में उत्तरप्रदेश के आर्थिक विकास पर मंथन किया जाएगा।

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 प्रदेश के आर्थिक विकास को गति देने के साथ-साथ भावी उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा भी तय करेगी। समिट के दौरान उद्घाटन और समापन समेत कुल 36 सत्र होंगे, इनमें 31 तकनीकी सत्र होंगे, जो प्रदेश के विकास को नया विजन देंगे। जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद 3.30 बजे गृहमंत्री अमित शाह का आगमन होगा। इसके बाद 3.45 से 4.15 बजे तक गृहमंत्री द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाएगा। वहीं 4.30 बजे से 6 बजे तक सत्र होगा, जिसे गृहमंत्री संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन शो भी होगा।

सरकार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करीब 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार होने की उम्मीद है। इससे दो करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। 10 साझीदार देशों के अलावा 40 देशों के अन्य 600 प्रतिनिधि भी समिट में भाग ले रहे हैं।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News