अमित शाह आज सिक्किम में डेयरी सहकारी सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली अमित शाह आज सिक्किम में डेयरी सहकारी सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
- सहकारी डेयरी सम्मेलन में हिस्सा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर सिक्किम में रहेंगे। वह गंगटोक में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र डेयरी सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जी पी नड्डा के साथ असम का दौरा भी करने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सिक्किम के गंगटोक करीब 11:35 बजे पहुंचेंगे। यहां वह राजभवन में सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके बाद शाह दोपहर 12:15 बजे गंगटोक के मनन केंद्र में सहकारी डेयरी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
इस सम्मेलन में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। वहीं बताया जा रहा है कि अमित शाह इसी क्रम में सिक्किम भाजपा के कोर ग्रुप से भी मुलाकात करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार शाम को अमित शाह भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ असम का दौरा भी करेंगे। असम में भाजपा कोर ग्रुप के साथ अमित शाह की एक बैठक प्रस्तावित है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.