प्रधानमंत्री के बाद अमित शाह जाएंगे मध्यप्रदेश, प्रदेश को देंगे कई सौगात

नई दिल्ली प्रधानमंत्री के बाद अमित शाह जाएंगे मध्यप्रदेश, प्रदेश को देंगे कई सौगात

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-12 15:00 GMT
प्रधानमंत्री के बाद अमित शाह जाएंगे मध्यप्रदेश, प्रदेश को देंगे कई सौगात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश का दौरा करने वाले हैं। 16 अक्टूबर को अमित शाह मध्यप्रदेश के भोपाल और ग्वालियर में रहेंगे। इस दौरान वह प्रदेश को कई सौगात भी देने वाले हैं।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव साल 2023 में होने वाले हैं, लेकिन भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। कहा जा रहा है कि अमित शाह का मध्यप्रदेश दौरा चुनावी तैयारियों के तहत जनता के बीच जाने और विकास कार्यो की सौगात देने से जोड़कर देखा जा रहा है। पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो जिन-जिन राज्यों में 2024 लोकसभा से पहले विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां की कमान पूरी तरह से अमित शाह ने संभाल ली है।

जानकारी के मुताबिक 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दौरे के दौरान भोपाल और ग्वालियर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं। भोपाल में देश में पहली बार एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में होने वाली है। अमित शाह इसके हिंदी पाठ्यक्रम का विमोचन करेंगे। वहीं ग्वालियर में 500 करोड़ की लागत से बनने वाले राजमाता सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के बड़े नेताओं के साथ अमित शाह एक बैठक भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, उसके पहले किसी भी तरह की एंटी इनकंबेंसी को पार्टी दूर कर लेना चाहती है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री समेत गृहमंत्री द्वारा प्रदेश को अनेक सौगातों ने नवाजा जा रहा है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News