आम आदमी पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 आम आदमी पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-10 08:23 GMT
आम आदमी पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
हाईलाइट
  • विधानसभा की कुल 117 सीट

डिजिटल डेस्क, लुधियाना। आगामी साल में होने जा रहे पांच राज्य चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मिया तेज है। पांच राज्यों में पंजाब राज्य भी शामिल है जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसी बीच पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी। हालांकि आप आदमी पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पंजाब में  विधानसभा सीट की कुल 117 सीट है।  

कादियां विधानसभा सीट से जगरूप सिंह शेखावन, बटाला से शेर्री कलसी, फतेहगढ़ चूरियां से बलबीर सिंह पन्नू, अमृतसर नॉर्थ से कुंवर विजय प्रताप, अमृतसर साउथ से डॉक्टर इन्द्रबीर सिंह निज्जर, पट्टी से लालजीत सिंह भुल्लर, करतारपुर (एससी) से डीसीपी बलकार सिंह, शाम चौरासी (एससी) से डॉक्टर रावजोत सिंह, नवां शहर से ललित मोहन बल्लू पाठक, खरार से अनमोल गगन मान और लुधियाना ईस्ट से दलजात सिंह भोला ग्रेवाल को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही पठानकोट विधानसभा सीट पर विभूति शर्मा, गुरदासपुर से रमन बहेल, दिना नगर (एससी) से शमशेर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

आम आदमी पार्टी ने राजपुरा से नीना मित्तल, सिनौर से हरमीत सिंह पठानमाजरा, समाना से चेतन सिंह जोरमाजरा, लुधियाना नॉर्थ से मदन लाल बग्गा, गिल (एससी) से जीवन सिंग संगोवाल, लांबी से गुरमीत सिंह खुदियां, गन्नौर से गुरलाल घनौर, भादौर (एससी) से लाभ सिंह उग्योक, भोआ (एससी) से लालचंद कटरुचक ,आतम नगर से कुलवंत सिंह सिद्धू, पायल (एससी) से मानविंदर सिंह ज्ञासपुरा, जीरा से नरेश कटारिया, श्रीमुक्तसर साहिब से जगदीप सिंह काका बरार, फरीदकोट से गुरदित सिंह शेखां, रामपुरा फुल से बलकार सिंह सिद्धू, और जंदियाला (एससी) से हरभजन सिंह को अगले साल होने जा रहे चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। शिरोमणि अकाली दल के बाद आम आदमी ऐसी पार्टी है जिसने  उम्मीदवारों के ऐलान की घोषणा की है। 

 

Tags:    

Similar News