मप्र के 150 छात्र अभी भी यूक्रेन में

नरोत्तम मिश्रा मप्र के 150 छात्र अभी भी यूक्रेन में

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-04 08:01 GMT
मप्र के 150 छात्र अभी भी यूक्रेन में
हाईलाइट
  • मप्र के 150 छात्र अभी भी यूक्रेन में :नरोत्तम मिश्रा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रुस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद बने हालातों के बीच फंसे भारतीय लोगों केा सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी है। मध्य प्रदेश के अब तक 304 लोगों की वापसी हो चुकी है, अभी 150 छात्र फंसे हुए है, जिन्हें लाने के प्रयास जारी है।

मध्य प्रदेष के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि मध्यप्रदेश के 454 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना थी, जिनमें से 304 लोगों की वापसी हो चुकी है। शेष 150 छात्रों से परिजन और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी संपर्क में हैं। भोपाल और रायसेन की छात्रा शिवानी और सुचि आज भारत आ रही हैं।

कांग्रेस के प्रमुख नेता प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा यूक्रेन को लेकर दिए गए बयानों का जवाब देते हुए डा मिश्रा ने कहा, आपदा में अवसर की बात करने वाले कमल नाथ और दिग्विजय सिंह देश को बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीनेशन की सफलता और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के बाद कांग्रेस और उसके नेता बौखला गए हैं

गृहमंत्री डा मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस का फोकस आज सिर्फ ट्विटर, टीवी और पेपर पर ही है। गांव में आज कांग्रेस बची ही नहीं है, इसलिए किसी भी तरह के अभियान का कोई फायदा ही नहीं होगा।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News