अगली शिवसेना पार्टी बनने की कगार पर एनसीपी! जानें पार्टी को लेकर क्या कुछ बोल गए अजित पवार

अगली शिवसेना बनने की कगार पर एनसीपी!

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-02 15:09 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने रविवार को पार्टी के कई विधायक के साथ बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को अपना समर्थन दे दिया। इसके बाद अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी वहां पर मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने एनसीपी को अगले शिवसेना बनाने के संकेत दिए। अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि हम अगला चुनाव एनसीपी के ही चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कई और नेता भी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा कुछ और विधायक कल मुंबई पहुंचेंगे। शुक्रवार को हमने नेता विपक्ष से इस्तीफा देकर आज हमने शिंदे-फडणवीस सरकार को सहयोग देने का निर्णय किया। हम अगर राज्य के विकास के लिए शिवसेना उद्धव ठाकरे के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं तो बीजेपी के साथ मिलकर भी सरकार बनाने का काम कर सकते हैं।

क्या अगली शिवसेना बनेगी एनसीपी?

अजित पवार के बयान से ऐसा लगता है कि एनसीपी में अभी और भी टूट-फूट हो सकती है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, स्थिति यहीं रही तो पार्टी का बिखराव होना तय है। हालांकि, पार्टी में बिखराव की स्थिति अजित पवार के डिप्टी सीएम बनते ही शुरू हो चुकी है। साथ ही, वे अब अगला चुनाव भी एनसीपी के चुनाव चिह्न के साथ लड़ने का मन बना लिए हैं। ऐसे में पार्टी की बागडोर अब कौन संभालेगा यह देखने वाली बात होगी। क्या एनसीपी की स्थिति भी अगले शिवसेना के रूप में होगी, यह तो समय के गर्भ में छिपा है।

अगले चार से पांच दिनों तक देश की सियासत में हलचल रहने वाली है। अब महाराष्ट्र में विपक्षी एकता का क्या होगा, इस पर भी संशय की स्थिति बरकरार है। सवाल यह भी है कि क्या अपने सभी बागी विधायकों की बात मान कर शरद पवार भी शिंदे-फडणवीस के गुट में शामिल हो जाएंगे? क्योंकि पार्टी के कई बड़े विधायकों का समर्थन अजित पवार के साथ है। साथ ही, कई विधायक कल मुंबई आकर अजित पवार को समर्थन देंगे। जैसा कि डिप्टी सीएम अजित पवार ने मीडिया से कहा है। ऐसे में ज्यादा चांस यह भी हो सकता है कि शरद पवार पार्टी टूटने के डर से अपना समर्थन एनडीए गठबंधन को देने पर मजबूर हो जाएंगे?

एनसीपी के नाम पर लड़ेंगे चुनाव

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजित पवार ने बताया कि पार्टी स्थापना के दिन उन्होंने अपना मत पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के सामने रखा था। इसके बाद आज हमने यह फैसला लिया। लोग हमारी आलोचना करेंगे परन्तु हम उसे महत्व नहीं देते। हम महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे। इसीलिए हमने यह निर्णय लिया है। हमारे अधिकांश विधायक हमारे फैसले से संतुष्ट हैं। हमने NCP पार्टी के साथ इस सरकार का समर्थन किया है। हम सभी चुनाव NCP के नाम पर ही लड़ेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए अजित पवार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते 9 सालों में देश अच्छे से चला है। सभी विपक्षी दल पीएम मोदी को हारने के एक मंच पर आ रहे हैं। लेकिन विपक्षी दलों की बैठक के बाद कुछ आउटपुट सामने निकल कर नहीं आता है। 

'महाराष्ट्र में हम बीजेपी का साथ क्यों नहीं दे सकते?'

अजित पवार ने आगे कहा कि पार्टी के कुछ विधायकों के साथ अभी हमारा संपर्क नहीं हो पा रहा है, क्योंकि वे इस वक्त देश से बाहर हैं, लेकिन मैंने उन सभी से बात की है और वे हमारे फैसले से सहमत है। डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि पहले नगालैंड में पार्टी (एनसीपी) के 7 विधायक मौजदू थे, लेकिन पार्टी के फैसले पर सभी विधायक बीजेपी में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर नगालैंड में पार्टी के विधायक बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं, तो यहां हम बीजेपी के साथ क्यों नहीं जा सकते हैं? हम सभी महाराष्ट्र की जनता की भलाई के लिए सब कुछ करने को तैयार हैं। 

Tags:    

Similar News