NCP Crisis: अजित पवार के दावों पर शरद पवार का पलटवार, बोले- 'उनके दावों में दम नहीं, एनसीपी अध्यक्ष मैं ही हूं'
NCP में सियासी भूचाल जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत में पिछले चार दिनों से भूचाल आया हुआ है। बीते दिन प्रदेश की राजनीति में जबरदस्त हलचल देखी गई थी। एनसीपी पर कब्जे को लेकर शरद पवार और अजित पवार ने अपने-अपने गुटों को लेकर शक्ति प्रदर्शन किया। जिसमें भतीजे अजित पवार जीतते हुए दिखाए दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार के शक्ति प्रदर्शन में 30 से ज्यादा विधायक पहुंचे थे। जबकि चाचा शरद पवार के बैठक में महज 13 ही विधायक शरीक हुए थे। बुधवार की तरह ही आज भी राजनीतिक सरगर्मियां रहने वाली है। आज महाराष्ट्र में नहीं बल्कि दिल्ली में सियासी उठापटक देखने को मिल सकता है। एनसीपी नेता शरद पवार ने आज दिल्ली में 3 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। जिसमें शरद पवार के अलावा सुप्रिया सुले सांसद फौजिया खान, वंदना चव्हाण, केरल एनसीपी अध्यक्ष पीसी चाको, योगानंद शास्त्री, जितेंद्र आव्हाड, विरेंद्र वर्मा जैसे कई नेता शामिल थे।
जानकारी के मुताबिक, अजित पवार ने चाचा शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर खुद के हाथ में एनसीपी की बागडोर ले ली है। इसके साथ ही अजित पवार गुट ने भारतीय चुनाव आयोग में एक याचिका भी लगाई है। सूत्रों के मुताबिक, अजित को 30 जून को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया था। खबरें हैं कि, इस दिन एनसीपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। जिसमें सभी नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अजित के नाम पर मुहार लगाई थी
मैं ही हूं एनसीपी का अध्यक्ष
एनसीपी की कार्यकारिणी बैठक के बाद शरद पवार ने मीडिया से कहा कि, मैं एनसीपी का अध्यक्ष हूं किसी के कहने से कुछ नहीं होता, अजित पवार की बात की कोई अहमियत नहीं है। सीनियर पवार ने आगे कहा कि, कौन क्या कह रहा है मुझे पता नहीं है। रही बात उम्र की तो 82 हो या 92 कोई मायने नहीं रखता।
उन्होंने आगे कहा, "मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकि अन्य लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए। हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही। मुझे खुशी है कि आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी। मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं, अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है।"
पार्टी से निकाले गए 9 नेता- पीसी चाको
शरद पवार के बैठक में मौजूद केरल ईकाई के एनसीपी अध्यक्ष पीसी चाको ने कहा कि, जिन 9 विधायकों ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित हो चुका है। इन सभी एमएलए को पार्टी से निकाला जा चुका है। उन्होंने कहा, "हमारी राष्ट्रीय कमेटी तालकटोरा स्टेडियम में मिली थी जिसमें शरद पवार जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित किया है। पार्टी की 27 इकाइयां हैं। इन सभी 27 राज्य इकाइयों ने एनसीपी के साथ रहने की बात कही है। किसी भी एक इकाई ने यह नहीं कहा कि वह शरद पवार के साथ नहीं हैं।" उन्होंने आगे कहा "राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनडीए से हाथ मिलाने वाले 9 विधायकों को निष्कासित करने के शरद पवार के फैसले को मंजूरी दी है।"
मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों के नाम
- अजित पवार
- छगन भुजबल
- अनिल पाटिल
- धर्मराव आत्राम
- संजय बाबूराव बनसोडो
- अदिति तटकरे
- धनंजय मुंडे
- हसन मुश्रीफ
- दिलीप वलसे पाटिल
कल बीजेपी विधायक दल की बैठक
महाराष्ट्र की सियासत से बहुच बड़ी खबर सामने आ रही है। कल यानी शक्रवार को महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है। जिसमें मौजूदा सियासी घमासान को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही इस बैठक में विधायकों के साथ एमएलसी भी मौजूद होंगे। जिनके साथ कैबिनेट विस्तार और विधानसभा सत्र पर चर्चा होगी।
शिंदे ने पवार के बारे में क्या कहा?
महाराष्ट्र सरकार में अजित पवार के शामिल होने पर प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा "हमारे विकास के कार्य से प्रभावित होकर उन्होंने (अजित पवार गुट) पार्टी में आने का निर्णय लिया है। दिन पर दिन सरकार मजबूत होती जा रही है। आज हमारे विधायक 200 के पार हो गए हैं। हमें केंद्र सरकार का बहुत बड़ा समर्थन है। डबल इंजन की सरकार मजबूती से काम कर रही है, इसलिए इनके (विपक्ष) पेट में दर्द हो रहा है।"
ये बैठक गैरकानूनी है- अजित गुट
शरद पवार की बैठक पर अजित पवार गुट ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। अजित गुट ने कहा कि, चुनाव आयोग में याचिका दायर की गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार को 30 जून को चुन लिया गया था। इसके बावजूद शरद पवार ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है, जो गैरकानूनी है।
शरद पवार के आवास पर बैठक शुरू
शरद पवार के दिल्ली आवास पर एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। जिसमें शरद पवार, सुप्रिया सुले के साथ सांसद फौजिया खान, वंदना चव्हाण, केरल एनसीपी अध्यक्ष पीसी चाको, योगानंद शास्त्री, जितेंद्र आव्हाड, विरेंद्र वर्मा जैसे कई नेता शामिल हैं।
पूर्वी सीएम और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का बड़ा दावा
एनसीपी में उठापटक को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, "यह मामला एनसीपी का अंदरूनी मामला है लेकिन राज्य की महा विकास अघाड़ी पर इसका असर पड़ेगा। यह रणनीति दिल्ली में तय हुई थी कि अजीत पवार को साथ लेना है, हमारी जानकारी है कि 1-2 महीने के अंदर एकनाथ शिंदे के खिलाफ कार्रवाई चल रही है उसमें ये निलंबित होंगे।"
उन्होंने आगे कहा "दल-बदल कानून का उल्लंघन हुआ जिसमें बचने की उम्मीद नहीं है और यह 16 विधायक चले जाएंगे तो नए मुख्यमंत्री की आवश्यकता होगी। ऐसी स्थिति में भाजपा के अंदर अजित पवार पर विश्वास किया गया है। महाराष्ट्र में बेहद अनिश्चिचतता की स्थिति बनी हुई है। आंकड़ा बहुत ज्यादा है लेकिन कुर्सी के लिए हो रही खींचतान और नाराजगी से कोई भी गुट खुश नहीं है।"
अठावले की मुलाकात अजित पवार से
महाराष्ट्र और एनसीपी में सियासी जंग के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने डिप्टी सीएम अजित पवार से मुलाकात की। जिसकी तस्वीर जूनियर पवार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।
महाराष्ट्र कांग्रेस की बैठक
महाराष्ट्र कांग्रेस ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और लोकसभा चुनाव पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पाटोले, बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित हैं।
छगन भुजबल ने 43 विधायक होने का किया दावा
अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने दावा किया कि उनके पास 43 विधायक हैं। कुछ विधायक अभी देश के बाहर हैं जबकि कुछ बीमार हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, कुछ विधायक रात को अजीत पवार से मिलने आए थे। जिन्होंने कहा कि, कोई कानूनी अड़चन नहीं आएगी हम सब आपके साथ हैं।
दिल्ली आवास पहुंचे शरद पवार
एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचे। पवार ने आज दोपहर 3 बजे पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।
दिल्ली पहुंचे शगद और सुप्रिया
दिल्ली में एनसीपी के कार्यकारिणी के बैठक के लिए शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिल्ली स्थित शरद पवार के आवास पर एनसीपी नेताओं की बैठक 3 बजे से होगी।
अजित को बताया गद्दार
राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने दिल्ली में एनसीपी दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया है। जिसमें साफ-साफ अक्षरों में गद्दार लिखा गया है। इस पोस्टर में फिल्म बाहुबली के एक सीन को दिखाया गया है। जिसमें कटप्पा ने अमरेंद्र बाहुबली को पीछे से चाकू मारा था।
पूर्व विधायक ने अजित पवार को दिया समर्थन
पूर्व विधायक चंद्रशेखर घुले पाटिल ने आज सुबह उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात की और अपना समर्थन दिया।
शरद पवार के आवास के बाहर लगे पोस्टर
शरद पवार आज दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए पहुंच रहे हैं। जिसको देखते हुए उनके आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है, "सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार साहेब के साथ है और भारत देश का इतिहास है कि इसने कभी धोखा देने वाले को माफ नहीं किया है।"
दिल्ली के लिए निकले शरद पवार
शरद पवार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शरीक होने के लिए महाराष्ट्र से निकल चुके हैं।
क्या है मामला?
बीते रविवार (2 जून) को महाराष्ट्र की सियासत में अचानक गरमी बढ़ी। दोपहर एक बजे से लगातार टीवी चैनल पर एक ही नाम गुंजा अजित पवार। अजित पवार अपने पूरे दलबल के साथ राजभवन पहुंचे। उनके साथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को झटका देते हुए डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली। इसके अलावा उनके गुट के 8 विधायकों ने भी मंत्री पद का शपथ ग्रहण किया। तब से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आया हुआ है।