बाबा सिद्दीकी मर्डर मामला: मुंबई में गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को एस्प्लेनेड कोर्ट में लाया गया

  • NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
  • मुझे विश्वास है कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी
  • पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा तीसरे की तलाश जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-13 10:15 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को एस्प्लेनेड कोर्ट में लाया गया।

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले पर कहा, जिन परिस्थितियों के कारण उनकी मौत हुई, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मुझे विश्वास है कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दीपक केसरकर ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले पर कहा,  जो हुआ वह गलत है। उन्होंने अपनी पार्टी बदली और हर किसी को अपनी पसंद की पार्टी में रहने का अधिकार है, किसी की हत्या उचित नहीं है।

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कहा, "क्या यह जबरन वसूली हत्या है? उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थीं या नहीं? अगर मिली थी तो उन्हें उचित सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? यह बहुत गंभीर मामला है। यहां किस तरह की कानून व्यवस्था है? कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

Tags:    

Similar News