लोकसभा चुनाव 2024: मोदी के मंत्री हारे या जीते, देखिए पूरी लिस्ट

  • देशभर में केंद्रीय मंत्रियों की सीटों का हाल
  • एनडीए का नेतृत्व कर रही बीजेपी
  • अमेठी सीट से स्मृति ईरानी भारी मतों से पीछे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-04 12:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव की आज मतगणना हो रही है। रूझानों से शुरु हुई सुबह धीरे धीरे शाम होने तक नतीजों में तब्दील होना शुरु हो जाएगी । थोड़ी देर में साफ होने लगेगा की किस गठबंधन की सरकार बनेगी। हालफिलहाल सत्ता में मौजूद एनडीए बहुमत को पार कर गई है, लेकिन एनडीए का नेतृत्व कर रही बीजेपी अभी भी बहुमत से दूर है। जबकि इंडिया गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बीजेपी को टक्कर दी है। इंडिया ब्लॉक 230 सीटों पर आगे चल रहा है। 

कुछ ही देर में साफ होने लगेगा कि केंद्र की सत्ता में कौन विराजमान होगा? देश के मतदाता वोटों की गिनती पर नजर बनाए रखे हुए है। चुनावी जंग में मोदी कैबिनेट में शामिल मंत्री चेहरों ने भी किस्मत आ़जमाई। जैसे जैसे नतीजे सामने आने लगेंगे। देशभर में केंद्रीय मंत्रियों की सीटों का हाल पता चलेगा और ये सामने आ जाएंगा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा?

मोदी सरकार के चेहरे 

वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

गांधीनगर सीट से अमित शाह 

नागपुर सीट से नितिन गडकरी

मुंबई उत्तर से पीयूष गोयल 

अमेठी सीट से स्मृति ईरानी हारती हुई नज़र आ रही हैं।

खूंटी सीट से अर्जुन मुंडा अपनी सीट पर पीछे चल रहे है।

टीकमगढ़ सीट से वीरेंद्र कुमार भारी मतों से आगे चल रहे है।  

पोरबंदर सीट पर मनसुख मंडाविया आगे 

अलवर सीट से भूपेंद्र यादव आगे 

चंदौली सीट से महेंद्र नाथ पांडे आगे

 धारवाड़ से प्रल्हाद जोशी आगे

जोधपुर सीट से गजेंद्र सिंह शेखावत आगे

रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से नारायण राणे आगे

राजकोट सीट से पुरुषोत्तम रूपाल आगे 

 डिब्रूगढ़ सीट से सर्बानंद सोनोवाल  आगे

बेगूसराय सीट से गिरिराज सिंह आगे

गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे

हमीरपुर से अनुराग ठाकुर आगे

Tags:    

Similar News