विधानपरिषद चुनाव: महाराष्ट्र में 11 सीटों के लिए MLC चुनाव आज, सीएम शिंदे विधानभवन पहुंचे

  • अजित पवार गुट के 25 विधायकों ने की वोटिंग
  • गणपत गायकवाड की वोटिंग पर गरमाई सियासत
  • एमएलसी चुनाव में MVA और NDA की तैयारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-12 05:57 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विधानभवन पहुंचे। आज महाराष्ट्र विधानभवन में 11 सीटों के लिए MLC चुनाव हो रहा है। मतदान प्रक्रिया जारी है, बताया जा रहा है कि आज शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी । उसके बाद मतगणना की जाएगी। नतीजे भी आज ही घोषित किए जाएंगे।

महाराष्ट्र विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने MLC चुनाव पर कहा, "महाविकास अघाड़ी की ओर से तीन उम्मीदवार हैं और तीनों के जीतने की उम्मीद है। सत्तारूढ़ पार्टी ने अगर एक उम्मीदवार कम खड़ा किया होता तो चुनाव निर्विरोध होता।

चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंकाओं के बीच महाविकास अघाड़ी और महायुति के विधायकों को होटलों में ठहराया गया है। हर राजनैतिक दलों के नेताओं ने अपने अपने विधायकों से निजी स्थान पर बैठक कर बातचीत की। खबरों के मुताबिक बीजेपी विधायकों ने पार्टी ऑफिस में बैठक की। शिवसेना (यूबीटी) के विधायक होटल आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में इकट्ठा हुए जबकि कांग्रेस के विधायक 11 जुलाई को होटल इंटरकॉन्टिनेंटल में मिले।

एनसीपी के 25 विधायकों ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में वोट कर दिया हैं। अजित पवार खुद इस चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं। एमएलसी चुनाव के बीच अजित पवार गुट के एनसीपी विधायक बस से विधान परिषद पहुंचे। विधानभवन में 11 सीटों के लिए हो रहे विधानपरिषद चुनाव के मैदान में 12  प्रत्याशी हैं। MLC चुनाव में सबसे ज्यादा उम्मीदवार बीजेपी ने उतारे हैं।

Tags:    

Similar News