वर्ली हिट एंड रन केस: महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने 24 वर्षीय मिहिर शाह को किया गिरफ्तार, आबकारी विभाग ने सील किया बार
- मुंबई पुलिस की बड़ी सफलता
- नाना पटोले ने शिंदे सरकार पर साधा निशाना
- दो दिन की जांच के बाद बार सील
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले में पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी 24 वर्षीय मिहिर शाह को विरार से गिरफ्तार कर लिया है। सरकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने मुंबई पुलिस अधिकारी के हवाले से इसकी जानकारी दी।
24-year-old Mihir Shah, who was absconding in BMW hit-and-run case arrested: Mumbai police official
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2024
वर्ली हिट एंड रन केस के चलते आबकारी विभाग ने जुहू स्थित वाइस ग्लोबल तापस बार को सील कर दिया है, जहां आरोपी मिहिर शाह आया था। दो दिन की जांच के बाद इस बार के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें आबकारी विभाग के नियमों का उल्लंघन पाया गया।
#WATCH वर्ली (मुंबई) हिट एंड रन केस | आबकारी विभाग ने जुहू स्थित वाइस ग्लोबल तापस बार को सील कर दिया है, जहां आरोपी मिहिर शाह आया था। दो दिन की जांच के बाद इस बार के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें आबकारी विभाग के नियमों का उल्लंघन पाया गया। pic.twitter.com/WYnPHdEVCs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2024
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि ऐसे ही अमीरों के बच्चों के माध्यम से आम लोगों को कुचला जाए और सरकार आरोपियों को हिफाजत में रखे। इसलिए हिट एंड रन मामले में आरोपी महाराष्ट्र में ऐसे ही घूम रहे हैं।
#WATCH सरकार चाहती है कि ऐसे ही अमीरों के बच्चों के माध्यम से आम लोगों को कुचला जाए और सरकार आरोपियों को हिफाजत में रखे... इसलिए हिट एंड रन मामले में आरोपी महाराष्ट्र में ऐसे ही घूम रहे हैं: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले pic.twitter.com/ghOtGEOxIW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2024