लोकसभा चुनाव 2024: मतदान केंद्र में माधवी लता को मुस्लिम महिलाओं के चेहरे से बुर्का हटवाना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

  • हैदराबाद सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान
  • भाजपा प्रत्याशी माधवी लता ने मुस्लिम महिलाओं से हटवाया बुर्का
  • पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी पर दर्ज किया एएफआईर का मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-13 12:31 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस कड़ी में तेलंगाना की सबसे हॉट सीट हैदराबाद पर मतदाता वोट डालने पहुंचे। इस दौरान यहां भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही माधवी लता का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में माधवी लता पोलिंग बूथ में मुस्लिम महिलाओं के पहचान पत्र से चेहरा मैच करने के लिए उनका बुर्का हटवा रही है। इस मामले के सामने आने के बाद हैदराबाद पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी पर केस दर्ज किया है।

माधवी लता ने हटवाया बुर्का 

इस मामले को लेकर एनडीटीवी ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद पुलिस माधवी लता पर एएआईआर दर्ज करने वाली है। पुलिस का कहना है कि कोई भी प्रत्याशी को इस तरह से नकाब उठाने का अधिकारी नहीं दिया गया है। इस बारे में माधवी लता ने न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि प्रत्याशी को मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड चेक करने का अधिकार प्राप्त है।

माधवी लता ने कहा कि कानून में प्रत्याशी को मतदाताओं के चेहरे से नकाब हटवाकर वोटर आईडी कार्ड चेक करने का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि मैं कोई पुरुष नहीं हूं। एक महिला होने के तौर पर मैंने बड़ी ही मानवता और विनम्रतापूर्वक महिलाओं से उनके चेहरे से बुर्का हटाने का निवेदन किया था। फिलहाल, इस मामले में एआईएमआईएम प्रत्याशी अदुद्दीन ओवैसी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप 

हैदराबाद सीट पर वोटिंग के दौरान माधवी लता ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिसकर्मी नरमी दिखा रहा है। उनकी ओर से मतदान केंद्रों पर जांच पड़ताल नहीं की जा रही है। मतदान के करने पहुंच रहे बुजुर्ग वोटर्स का नाम वोटर लिस्ट से साफ कर दिया गया है। माधवी लता ने चुनाव में जीत को लेकर कहा कि इस बार उन्हें मुस्लिम वोटर्स का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का तीन तलाक कानून हटाने और रोजगार देने के बाद मुस्लिम वोटर्स भाजपा की ओर शिफ्ट हो गए हैं। इसके अलावा पार्टी ने मुस्लिम युवाओं के हित में भी कार्य किए हैं।

Tags:    

Similar News