लोकसभा चुनाव 2024: लालू , तेजस्वी सीटों के बंटवारे को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मिले

  • जेडीयू ने सीटों पर साफ रूख स्पष्ट करने को कहा
  • लालू नीतीश एक ही है- डिप्टी सीएम तेजस्वी
  • एनडीए में नीतीश के आने पर हो सकता विचार-शाह

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-19 08:20 GMT

डिजिटल डेस्क, पटना। इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, भाजपा बिहार में कितने सीटों पर चुनाव लड़ रही है? NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है? जहां जदयू लड़ेगी वहां राजद भी लड़ रही है। हम जदयू के साथ हैं जदयू हमारे साथ है। मजबूती के साथ महागठबंधन चुनाव लड़ेगा। नीतीश जी के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं।

 

आगामी आम चुनावों में कुछ ही महीने बाकी है, सीटों के बंटवारे में हो रही देरी को लेकर नीतीश कुमार में नाराजगी होने की खबर है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और  डिप्टी सीएम तेजस्वी के बीच बैठक हुई। इस मीटिंग में सीटों को लेकर चर्चा हुई। हालांकि सीटों का समीकरण सुलझा नहीं है। जेडीयू ने जल्द जल्द सीटों का बंटवारा करने को कहा है। वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा हमारी मीटिंग होती रहती है।निजी न्यूज चैनल के मुताबिक




इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक समाचार पत्र को दिए अपने साक्षात्कार में कहा कि नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर विचार किया जा सकता है। बशर्ते नीतीश की ओर से पहले प्रस्ताव आया जाए। 

Tags:    

Similar News