तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 : खड़गे ने बीजेपी और बीआरएस पर साधा निशाना, बोले - दोनों के बीच अंदरूनी दोस्ती, 53 साल का रिपोर्ट कार्ड मांगने पर कही ये बात

  • तेलंगाना के लिए कांग्रेस कसी कमर
  • अध्यक्ष खड़गे ने हैदराबाद में की रैली
  • बीआरएस और बीजेपी के बीच बताई सांठगांठ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-26 17:00 GMT

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। कांग्रेस ने साल के अंत में होने वाले तेलंगाना विधानसभा के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राज्य के दौरे पर हैं। उन्होंने राजधानी हैदराबाद में आयोजित एक रैली में राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर (बीआरएस) और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। खड़गे ने दोनों को एक दूसरे का दोस्त बताया।

कांग्रेस की वजह से बना तेलंगाना

खड़गे ने कहा, ''सरकार को उखाड़ फेंकने के ल‍िए आप लोग यहां जुटे हैं। तेलंगाना जनता के कारण और कांग्रेस के नेताओं की वजह से बना,लेक‍िन इसका क्रेड‍िट एक आदमी ले रहा है। क्‍या तब केसीआर के पास इतनी शक्‍त‍ि थी? हमने उन्‍हें शक्‍त‍ि दी। सोन‍िया गांधी ने उन्‍हें शक्‍ति दी।'' इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि केसीआर और बीजेपी दोस्त बन गए हैं। दोनों के बीच अंदरूनी सांठगांठ है।

कांग्रेस ने निभाया हर वादा

खड़गे ने कहा कि 'कांग्रेस जो वादा करती है वो निभाती है। राहुल और सोनिया गांधी ने जनता से किए हर वादे निभाए हैं। हम जनता के लिए जब कुछ करना चाहते हैं तो बीजेपी कहती है हमने बीते 53 साल में जनता के लिए क्या किया? वो हमसे हमारा रिपोर्ट कार्ड मांगते हैं।'

गिनाई उपलब्धियां

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ''आजकल अमित शाह ये पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने 53 साल सत्ता रहते हुए क्या किया? कांग्रेस ने आजादी के बाद 562 रियासतों को देश में मिलाया. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक किया। देश को संविधान बाबासाहेब अंबेडकर और कांग्रेस ने दिया। आईआईटी, आईआईएम, एम्स, इसरो, डीआरडीओ और एएचएल ये सब पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस की देन है।''

जनता से किया वादा

इस दौरान खड़गे ने तेलंगाना की जनता से वादा की किया कि जो जमीन एससी और एसटी समुदाय से राज्य में छीन ली गई है वो उसे उन्हें वापस दिलाएंगे। हम ऐसा कर्नाटक में भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 'हम कर्नाटक अपने वादे के मुताबिक हम 30 अगस्त को कर्नाटक के मैसूर में राहुल गांधी के साथ गृह लक्ष्मी योजना शुरू करने जा रहे हैं।' बता दें कि इस योजना के तहत कांग्रेस की राज्य सरकार गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये देगी।

केसीआर और बीजेपी दोस्त

खड़गे ने कहा कि 'केसीआर और भाजपा के बीच अंदरूनी दोस्ती है। इस बारे में वो खुलकर नहीं बोल सकते। खड़गे ने आगे कहा कि हम 26 पार्टियां (इंडिया गठबंधन) केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को हटाने के लिए तैयार हैं, लेकिन केसीआर ने कभी गठबंधन की किसी बैठक में भाग नहीं लिया और न ही कभी कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए हमारे साथ आएंगे।' 

Tags:    

Similar News