दिल्ली शराब नीति मामला: दोबारा जेल जाने से चार दिन पहले केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान, टीवी इंटरव्यू में कहा 'जेल जाने पर गर्व है'

  • सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल की अंतरिम जमानत वाली याचिका
  • केजरीवाल ने 2 जून को जेल जाने पर दिया बयान
  • भाजपा और पीएम मोदी पर बोला हमला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-29 14:08 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत को बढ़ाने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई करने से मना कर दिया। कोर्ट के इस फैसले के बाद केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं 2 जून को जेल जाने के लिए तैयार हूं। आम आदमी पार्टी के संयोजक का कहना है कि उन्हें गर्व है कि वह देश को बचाने के लिए जेल जा रहे हैं। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद उन्हें 2 जून को सरेंडर करने का आदेश दिया गया था।

भाजपा पर लगाए आरोप

दिल्ली के सीएम ने बुधवार को एक टीवी इंटव्यू के दौरान हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। केजरीवाल ने कहा कि लोग बोल रहे हैं कि अगर केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। मेरे खिलाफ भाजपा के पास कोई सबूत नहीं है। भाजपा ने पहले 100 करोड़ रुपये के घोटाले का दावा किया। इसके बाद 500 स्थानों पर छापेमारी की। मगर, इसके बावजूद एक भी पैसा हाथ नहीं लगा। क्या पैसा हवा में गायब हो गया।

गिरफ्तारी पर कही ये बात

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक टीवी इंटरव्यू दिया था। इसमें पीएम मोदी से सवाल पूछा गया था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आपके पास न कोई सबूत है और न ही कोई रिकवरी हुई है। लेकिन, इसके बावजूद आपने अब तक केजरीवाल को क्यों गिरफ्तार कर रखा है। इस पर पीएम मोदी ने यह बात स्वीकार की कि उनके पास कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें अब तक रिकवरी नहीं हुई है। क्योंकि केजरीवाल एक अनुभवी चोर है। उन्होंने यह बात पूरे देश के सामने कबूली है कि उनके पास केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। इससे साफ जाहिर होता है कि यह केस एक साजिश है। ऐसे में इन लोगों ने मुझे किस लिए गिरफ्तार किया है।

Tags:    

Similar News