लोकसभा चुनाव 2024: खत्म नहीं हो रहीं आप की मुश्किलें, आखिरी चरण से पहले लगा एक और बड़ा झटका, आतिशी को कोर्ट ने भेजा समन

  • लोकसभा चुनाव के आम आदमी पार्टी को लगा एक और झटका
  • मानहानि मामले में आतिशी मार्लेना को मिला कोर्ट का समन
  • विधायक तोड़ने वाले आरोप को लेकर बीजेपी नेता ने दर्ज कराया केस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-28 11:48 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के 6 चरण संपन्न हो चुके हैं। सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। इस बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना को अदालत ने समन भेजा है। कोर्ट ने उन्हें यह दिल्ली बीजेपी मीडिया हेड प्रवीण शंकर कपूर की ओर से दायर मानहानि मामले में भेजा है।

प्रवीण शंकर का आतिशी पर आरोप है कि आप नेता ने बीजेपी पर उनकी पार्टी के विधायकों को तोड़ने का इल्जाम लगाया है। इसे ही लेकर उन्होंने आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। इसके बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी नेता के इस मुकादमें स्वीकार करते हुए आतिशी को समन भेजा है। कोर्ट ने उन्हें 29 जून को पेश होने का आदेश दिया है।

आप के लिए मंगलवार रहा अमंगल

मंगलवार का दिन आम आदमी पार्टी के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। एक तरफ जहां आतिशी को मानहानि मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन भेजा, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री केजरीवाल की अंतरिम जमानत एक हफ्ते आगे बढ़ाने वाली याचिका पर सुनवाई करने से कोर्ट ने इनकार कर दिया। बता दें कि दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। वह फिलहाल अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा।

उनकी अंतरिम जमानत की समय सीमा 1 हफ्ते तक बढ़ाने के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर कोर्ट ने तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। ऐसे में संभावना बढ़ गई है कि उन्हें 2 जून को किसी भी हालत में तिहाड़ जेल वापस जाना होगा। केजरीवाल के अलावा आप के दो और सीनियर लीडर सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया एक और दो साल से जेल में बंद हैं।

इसके अलावा राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में भी पार्टी घिरी हुई है। स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर सीएम आवास में उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इन सब के बीच आतिशी को कोर्ट का समन मिलना वो भी आखिरी चरण की वोटिंग से पहले, आप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 

Tags:    

Similar News